Ayodhya : राम मंदिर में जाते ही दिखेगी त्रेतायुग की झलक, जाने कैसे सजाया जा रहा गर्भगृह
अयोध्याPublished: Jul 11, 2023 11:26:42 am
राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद अब प्राण प्रतिष्ठा कराए जाने के लिए मंदिर को सुंदर बनाए जाने का कार्य चल रहा है।


केरल के कारीगर खम्भों में कर रहे तरासी
राम मंदिर में अब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी शुरू हो गई। जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के बाद इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन इसके पहले मंदिर के भूतल में लगे 162 खम्भों में त्रेतायुग की झलक दिखाई देगी। जिसमें तरह तरह के चित्र उकेरे जा रहे हैं। और इस पर आकर्षण देने वाली लाइट का भी प्रयोग किया जाएगा।