scriptग्लोबल आर्किटेक्ट तैयार करेंगे अयोध्या के विकास का नया मॉडल | Global architects will prepare a new model of development of Ayodhya | Patrika News

ग्लोबल आर्किटेक्ट तैयार करेंगे अयोध्या के विकास का नया मॉडल

locationअयोध्याPublished: Sep 25, 2020 12:11:10 am

Submitted by:

Satya Prakash

राम नगरी अयोध्या के प्राचीन 250 जर्जर मंदिरों को सुरक्षित करने के साथ आधुनिक सुविधाओं से तैयार होगी अयोध्या

ग्लोबल आर्किटेक्ट तैयार करेंगे अयोध्या के विकास का नया मॉडल

ग्लोबल आर्किटेक्ट तैयार करेंगे अयोध्या के विकास का नया मॉडल

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या के चौमुखी विकास का खाता केंद्र और प्रदेश सरकार ने तैयार किया है अयोध्या को ऐतिहासिक व धार्मिक स्वरूप देते हुए पर्यटन के रूप में आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाए जाने के लिए वर्ल्ड ग्लोबल आर्किटेक्ट के माध्यम से मॉडल तैयार किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दिया गया है
अयोध्या की तैयारी को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी अयोध्या पहुंचे और जहाँ मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास की योजनाओं का जायजा लिया अन्य योजनाओं के लिए भी दिशा निर्देश दिया है अयोध्या में दीपोत्सव आने वाला है उससे पहले अयोध्या के समग्र विकास और चल रही परियोजनाओं का जायजा लेने खुद प्रभारी मंत्री अयोध्या पहुंचे थे नीलकंठ तिवारी इससे पहले कल वर्चुअल जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके थे और आज जिले के दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं
पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से संपूर्ण अयोध्या के स्वरूप को एक अद्भुत स्वरूप दान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सभी विभागों को मिलाकर एक टीम का गठन किया गया है जो अयोध्या के समग्र विकास को लेकर रूपरेखा तैयार करेगी वहीं वर्ल्ड लेवल ग्लोबल आर्किटेक्ट का भी चयन होने जा रहा है अयोध्या के समुचित और समन्वित विकास हो इस परियोजना को लेकर जल्दी पर्यटन विभाग आ रहा है। वहीं बताया कि यहां के सभी तीर्थ स्थलों को एक साथ जोड़ते हुए अयोध्या पावन पथ की योजना तैयार की जा रही है जिससे कि श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजन में असुविधा ना हो साथ ही 250 प्रतिष्ठित और अति महत्वपूर्ण मंदिरों की सूची भी पर्यटन विभाग की तरफ से प्राप्त हुई है जिसमें आसपास की व्यवस्था को व्यापक बनाने के लिए पर्यटकों के लिए सुविधाजनक और दृष्टिगत रखते हुए कार्य योजना बनाने के लिए प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो