अयोध्या

गुरु पूर्णिमा पर्व पर अयोध्या में लाखो की भीड़

राम नगरी अयोध्या में गुरु पूर्णिमा पर उमड़े लाखो श्रद्धालु सरयू में स्नान कर मंदिरों में पूजा पाठ के साथ अपने अपने गुरुदेव का किया अभिवादन

अयोध्याJul 27, 2018 / 11:28 am

Satya Prakash

गुरु पूर्णिमा पर्व पर अयोध्या में लाखो की भीड़

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में गुरु पूर्णिमा पर्व पर उमड़े लाखो श्रद्धालुओ ने सरयू स्नान कर मंदिरों में पूजा पाठ के साथ अपने अपने गुरु महाराज का भी पूजन अर्चन किया. यह गुरु पूर्णिमा उत्सव आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता रहा है आज के इस तिथि पर सुबह से ही सरयू नदी के तट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच पवित्र सरयू नदी में स्नान कर प्रमुख मंदिरों में पूजा पाठ करने के साथ ही अपने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर रहे हैं। जिसके बाद श्रद्धालु अपने गुरु महाराज के प्रति श्रद्धा अर्पित करने के लिए उमड़ पड़े है. वहीँ अयोध्या में चल रहे पूजा पाठ सूतक लगने कारण 2.54 बजे के बाद थम जाएगी.
गुरु पूर्णिमा पर उमड़े श्रधालुओ की भारी भीड़

अयोध्या लाखो वर्षो से चल आ रही परम्परा के तहत गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया जा रहा है इस महोत्सव को मनाने के लिए महीनों से तैयारी चल रही थी और आज अयोध्या के सभी मंदिरों में अपने गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. मौके पर आस्था और भक्ति में डूबे हुए पहले श्रद्धालु सरयू में स्नान कर प्रमुख मंदिरों में नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन सहित विवादित परिसर में विराजमान भगवान श्री राम लला के दर्शन किया उसके बाद अपने गुरु देव की भक्ति में मंदिरों में उमड़ पड़े और अपने गुरु को अन्न, वस्त्र, फल, जल से भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया. यह उत्सव प्रतिवर्ष की तरह नहीं मनाया जा सका क्यो कि रात्रि को चन्द्र ग्रहण होने कारण दोपहर के बाद सभी मठ मंदिरों को बंद कर दिए गए. इस गुरु पूर्णिमा के मेले को लेकर अयोध्या में भारी भीड़ होने के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे है।
दोपहर के बाद नहीं मनाया जा सकेगा गुरु पूर्णिमा पर्व

इस गुरु पूर्णिमा का पर्व अयोध्या के मणि रामदास जी छावनी, दशरथ महल , श्री राम बल्लभ कुंज, श्री रामायणम् आश्रम, वशिष्ट भवन मंदिर, अशर्फी भवन मंदिर,सहित अयोध्या के सभी मंदिरों में गुरुपूर्णिमा का ये पर्व मनाया जा रहा है । गुरु पूर्णिमा ही एक ऐसा त्यौहार है जब संतों के सभी भक्त और अनुयायी अयोध्या आते हैं और गुरु पूर्णिमा के महोत्सव में शामिल होते हैं। हिंदू धर्म शास्त्रों में गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर बताया गया है इसलिए गुरु पूर्णिमा के मौके पर राम की नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही है। तथा गुरु पूर्णिमा पर लगने वाला ग्रहण रात 11:54 से शुरू होकर 3:50 पर संपन्न होगा। 3 घंटे 55 मिनट का यह ग्रहण वर्ष का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण होगा। चंद्रग्रहण में 9 घंटे पहले सूतक लग जाता है जो कि दोपहर 2:54 से सूतक लगेगा. जिसके कारण सभी मठ मंदिरों के पट बंद हो जाएंगे जो कि ग्रहण समाप्त होने के बाद ही खुलेंगे. इस दौरान श्रद्धालु भगवान का दर्शन पूजन नहीं कर पाएंगे.

Home / Ayodhya / गुरु पूर्णिमा पर्व पर अयोध्या में लाखो की भीड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.