अयोध्या में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, मंत्री ने दिए जांच के आदेश
कोरोना वैक्सीन लगने वाली लाभार्थियों की लिस्ट में मृतक व रिटार्यड कर्मचारियों के नाम शामिल

अयोध्या : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने इस बात को माना कि उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों की कमी के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। साथ ही कोरोना वैक्सीन लगने वाली लाभार्थियों की लिस्ट में भारी एक मृतक नर्स, एक रिटायर्ड नर्स व संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर का नाम शामिल होने के मामले में जांच के आदेश दिए और कहा कि लापरवाह कर्मचारी पर कार्रवाई होगी।
जिला चिकित्सालय में बने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने अयोध्या पहुंचे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि आने वाली 16 जनवरी को देश के साथ उत्तर प्रदेश के 852 सेंटरों पर कोविड-19 का टीका हेल्थ वर्करों को लगाया जायेगा, जिनकों चिन्हित कर सूची तैयार की जा चुकी है। इसीक्रम में उन्होंने बताया कि ड्राई रन के दूसरे चरण में प्रदेश के 15 सौ सेंटरों पर वैक्सीनेशन का रिहर्सल किया गया है। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है, जिसको देखते हुये कोरोना काल के दौरान 12 सौ डॉक्टरों की भर्ती की गई थी, जिसमें से एक हजार को तैनाती भी दी गयी थी। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सीधे नहीं होती है, जो डाक्टर पूर्व में तैनात होते हैं वह ही रिलीव लेकर पीजी की ट्रेनिंग कर विशेषज्ञ बनते हैं। किन्तु सरकार की ओर से बनाई गयी नई नीति के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिये अब सीधे लोकसेवा आयोग से भर्ती करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में बने नये प्रतीक्षालय का उद्घाटन भी किया।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज