scriptहिंदी पत्रकारिता दिवस पर अवध रत्न से सम्मानित हुए कई विभूति | Hindi journalism day celebration in Ayodhya | Patrika News

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अवध रत्न से सम्मानित हुए कई विभूति

locationअयोध्याPublished: May 30, 2019 07:49:17 pm

Submitted by:

Satya Prakash

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अयोध्या शोध संस्थान में प्रेस क्लब अयोध्या द्वारा मनाया गया विशेष उत्सव

ayodhya

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अवध रत्न से सम्मानित हुए कई विभूति

अयोध्या : देश में पत्रकारिता का प्रमुख स्थान रहा है जिसके कारण देश के संविधान का चौथा स्तंभ माना जाता है आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर अयोध्या मैं प्रेस क्लब अयोध्या के द्वारा इस दिवस को उत्सव के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वहीं इस मौके पर वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे साथ ही पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।
प्रेस क्लब अयोध्या द्वारा पत्रकारिता दिवस के मौके पर अयोध्या शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया इस दौरान कई कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ और लोगों के मन को लुभाए । वही पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के द्वारा पत्रकारिता रत्न से सम्मानित किया गया जिसमें समीर आत्मज मिश्र, राजबीर सिंह व सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव व उप सूचना निदेशक अतुल मिश्र व एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया को पत्रकारिता रत्न और एक्टर सिंगर विवेक पांडेय की टीम व समाजसेवी जोगेंद्र सिंह हाईकोर्ट के अधिवक्ता चन्दन श्रीवास्तव को अवध रत्न से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महन्थ जन्मेजय शरण के साथ प्रमुख महन्थ बृजमोहन दास , रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ,स्वामी परमहंस दास स्वामी दिलीप दास त्यागी दिगम्बर अखाड़े के श्रीमहंत सुरेश दास एवं बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई इकबाल अंसारी के द्वारा पत्रकारिता संगोष्ठी पर अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने घोषणा की जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर निर्माण एक करोड़ की लागत से भब्य बनेगा जल्द ही मीडिया सेंटर का टेंडर नए तरीके से दिया जायेगा जिससे निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके। इस कार्यक्रम के आयोजक प्रेस क्लब अयोध्या अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि देश में आज भी पत्रकारिता का प्रमुख स्थान है जो कि हमेशा रहेगा जल्द ही पत्रकारों के साथ हो रहे हैं दुर्भाव को भी वर्तमान सरकार द्वारा बदला जा सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो