scriptAyodhya Devolepment : जाने- योगी सरकार के किन योजनाओं से बदला अयोध्या | History of Ayodhya changed by Yogi government's plans | Patrika News

Ayodhya Devolepment : जाने- योगी सरकार के किन योजनाओं से बदला अयोध्या

locationअयोध्याPublished: Mar 19, 2021 03:19:07 pm

Submitted by:

Satya Prakash

योगी सरकार का बड़ा योगदान- तीर्थ स्थल के रूप में विकसित हो रही राम नगरी अयोध्या

जाने- योगी सरकार के किन योजनाओं से बदला अयोध्या का इतिहास

जाने- योगी सरकार के किन योजनाओं से बदला अयोध्या का इतिहास

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अयोध्या का इतिहास बदल गया। 2017 में प्रदेश सरकार के रूप में गोरखपीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद से अयोध्या को प्रमुखता दी और पहले ही बजट में अयोध्या के विकास का खाका तैयार कर दिया। उसी योजना के तहत अयोध्या में विकास के कार्य किये जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या की परंपरा जीर्णोद्धार के लिए दीपोत्सव का आयोजन शुरू किया जिससे कारण आज अयोध्या पुरे विश्व मे जाना जाता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले चार वर्षों में अयोध्या को बड़ी सौगात दी है। अयोध्या जिला व मंडल बनाया । जिसके बाद नगर निगम की घोषणा की और अब नव्य अयोध्या बसाए जाने की तैयारी के साथ प्राचीन अयोध्या को तीर्थ नगरी के रूप में स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। उसमें विशेष योजना कुछ इस प्रकार है-
—————————————————–
श्रीराम एयरपोर्ट- ( भूमि क्रय कर किया जा रहा अधिग्रहण)
अयोध्या धाम अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा – ( मूर्त रूप तैयार विस्तारीकरण की कार्यवाही )
मॉडल रेलवे स्टेशन- ( निर्माणाधीन )
डीलक्स पार्किंग – (निर्माणाधीन)
सुंदर राम की पैड़ी का री मॉडलिंग- ( कार्य पूरा )
सरयू घाट का सौंदर्यीकरण- ( कार्य पूरा )
विश्व की सबसे ऊंची भगवान श्री राम की प्रतिमा- ( भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही )
मुख्यमार्ग सहित अन्य सड़कों के चौड़ीकरण की योजना – ( कार्यवाही में )
दशरथ मेडिकल कॉलेज- ( कार्य पूरा )
श्री राम विश्वविद्यालय- (प्रस्तावित योजना )
अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर – ( निर्माणाधीन )
प्रमुख धर्म स्थलों के सुंदरीकरण- ( प्रस्तावित योजना )
कुडों के सरकार की योजना – ( प्रस्तावित योजना )
14 कोसी व पंचकोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण – ( कार्य प्रगति पर )
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो