scriptकोरोना अलर्ट : बरतें सतर्कता नहीं तो हो सकता है कोरोना | If you do not be cautious, there may be a corona | Patrika News

कोरोना अलर्ट : बरतें सतर्कता नहीं तो हो सकता है कोरोना

locationअयोध्याPublished: Jul 15, 2020 10:12:02 am

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या में तेजी से बढ़ रहा कोरोना जिला प्रशासन ने नगर वासियों से की अपील

बरतें सतर्कता नहीं तो हो सकता है कोरोना

बरतें सतर्कता नहीं तो हो सकता है कोरोना

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में कोरोनावायरस भगवान श्री राम की जन्मभूमि तक पहुंच गया है परिसर की सुरक्षा में तैनात दो पीएसी के जवानों को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है तो वही अयोध्या के विभिन्न क्षेत्रों में भी कोरोनावायरस का प्रकोप देखा जा रहा है। जिसको लेकर अब सतर्कता बरतनी होगी नहीं तो जानलेवा भी हो सकता है।
अयोध्या जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी संख्या लगातार बढ़ते हुए 183 पहुंच गया है कल भी मरीजों की संख्या 33 प्राप्त हुआ है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने जनपद वासियों से अपील की है कि जरूरी कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकले इसके साथ ही घर से निकलते समय सुरक्षा के सभी इंतजाम व सोशल डिस्टेंस के साथ बाजारों में पहुंचे किसी भी भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाएं जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचाव मिल सकता है वही स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर किसी भी प्रकार से कोताही की गई तो उसके और उसके परिवार को महामारी से ग्रसित होने की संभावना है ऐसे में अपने परिवार को सुरक्षित करते हुए सभी सोशल डिस्टेंस से माक्स लगाकर ही कार्य पर निकले। जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी प्रकार से इस महामारी को देखते हुए लापरवाही की गई तो उसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है इसलिए आप सभी अपने परिवार के साथ देश की रक्षा में भागीदारी बने।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो