scriptIncreased scope of Ayodhya Development Authority | राम मंदिर के बाद अब धन्नीपुर के पास भी भवन निर्माण के लिए लेना पड़ेगा आदेश | Patrika News

राम मंदिर के बाद अब धन्नीपुर के पास भी भवन निर्माण के लिए लेना पड़ेगा आदेश

locationअयोध्याPublished: Jun 08, 2023 09:55:48 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या विकास प्राधिकरण के दायरे में शामिल गांव में मकान बनाने के लिए अब नक्शे की प्रकृति करानी होगी

मकान बनाने के लिए लेनी होगी नक्शे की स्वीकृति
मकान बनाने के लिए लेनी होगी नक्शे की स्वीकृति
अयोध्या में राम मंदिर के दायरे पर ही नही धन्नीपुर होने वाले मस्जिद निर्माण के दायरे पर भी अयोध्या विकास प्राधिकरण के स्वीकृति के बाद ही किसी भवन का निर्माण हो सकेगा।

प्राधिकरण में शामिल हुए 343 गांव
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.