अयोध्याPublished: Nov 13, 2022 10:55:16 pm
Satya Prakash
योगी सरकार की सड़क चौड़ीकरण योजना से नाराज व्यापारियों ने अयोध्या प्रशासन के अधिकारियों पर लगाया मनमानी करने का आरोप
अयोध्या. राम नगरी की सड़कों को चौड़ीकरण का काम भी शुरू कर दिया है लिहाजा कई पीढ़ियों से अयोध्या में रहकर व्यापार कर रहे व्यापारी के लिए भी अब समस्या खड़ी हो गई है मार्ग चौड़ीकरण में बड़ी संख्या में व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं जिसको लेकर अब व्यापारी आक्रोशित है विगत दिनों भक्ति मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर कई व्यापारियों ने प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था अब राम पथ मार्ग का भी चौड़ीकरण होना है पूर्व में राम पथ मार्ग में मात्र 20 मीटर सड़क चौड़ी की जा रही थी लेकिन इस बीच 24 मीटर सड़क चौड़ी के लिए प्रशासन के द्वारा मुनादी कराए जाने से व्यापारियों ने आपत्ति जताते हुए प्रशासनिक रवैए पर नाराजगी जताई है और एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।