टैक्सी बुक कराकर घर पहुंची मासूम अयोध्या पहुंचे मासूम के पिता ने आज अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि इस समय बेटी ठीक है लेकिन बताया कि डॉक्टरों के द्वारा डिस्चार्ज के जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने वाहन उपलब्ध कराने की सूचना दी लेकिन कुछ देर बीतते ही अधिकारी पुनः वापस आए और कहा कि कोई गाड़ी नहीं है आप स्वयं लेकर जाइए। तो उसे प्राइवेट गाड़ी के माध्यम से अयोध्या पहुंचे जहां उतरने के बाद पूरा टैक्सी के माध्यम से ही घर पहुंच सके।
21 दिन के बाद डॉक्टर करेंगे जांच अयोध्या धाम में 16 मार्च को 7 वर्षीय मासूम के साथ दुराचार की घटना हुई थी। स्थिति नाजुक होने के कारण मासूम को लखनऊ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लगभग 23 दिन तक चले लगातार इलाज के बाद मासूम आज अपने घर लौट आई है डॉक्टरों के मुताबिक अभी इसका इलाज यूं ही चलता रहेगा । और 21 दिन के बाद डॉक्टर ने पुनः जांच के लिए बुलाया है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यवाही भी अब मासूम के बयान पर टिकी हुई है जल्द ही उसके बयान दर्ज किए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बेटी के बयान पर होगी प्रशासनिक कार्रवाई दरसल मासूम के परिजनों का कहना है कि इस घटना में दो और व्यक्ति शामिल है जिन्होंने अपराधी को बचाने का की कार्य किया है तो वही या भी कहा है कि बच्ची ने घटना के दौरान 3 लोगों को देखे जाने की बात कही है जिसके बाद से अब प्रशासनिक अधिकारियों की कार्रवाई मासूम के बयान पर टिकी हुई है अधिकारियों की मानें तो 164 का बयान दर्ज किए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी लेकिन अधिकारियों ने जरूर दावा किया है कि घटना के महज 30 घंटे में ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।