रामलला के पोशाक को तैयार करने वाले टेलर की रोचक कहानी
अयोध्याPublished: Nov 13, 2022 09:32:35 am
राम मंदिर सहित अयोध्या के सैकड़ों मंदिरों में विराजमान भगवान के वस्त्र को तैयार करते हैं भागवत प्रसाद का परिवार


रामलला के पोशाक को तैयार करने वाले टेलर की रोचक कहानी
अयोध्या. राम नगरी अयोध्या भगवान श्री राम लला की मंदिर का नजारा धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। और रामलला का हर भक्त उत्साहित है कि जल्द ही भगवान का भव्य स्वरूप में दर्शन मिलेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं अयोध्या में बरसों से सुंदर और भव्य मंदिर में विराजमान होने के दौरान रामलला को सुंदर और आकर्षक कपड़ों में सजाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। और पिछले कई दशकों से रामलला का पोशाक तैयार कर रहे है।