scriptInteresting story of Taylor who designed Ramlala costume | रामलला के पोशाक को तैयार करने वाले टेलर की रोचक कहानी | Patrika News

रामलला के पोशाक को तैयार करने वाले टेलर की रोचक कहानी

locationअयोध्याPublished: Nov 13, 2022 09:32:35 am

Submitted by:

Satya Prakash

राम मंदिर सहित अयोध्या के सैकड़ों मंदिरों में विराजमान भगवान के वस्त्र को तैयार करते हैं भागवत प्रसाद का परिवार

रामलला के पोशाक को तैयार करने वाले टेलर की रोचक कहानी
रामलला के पोशाक को तैयार करने वाले टेलर की रोचक कहानी
अयोध्या. राम नगरी अयोध्या भगवान श्री राम लला की मंदिर का नजारा धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। और रामलला का हर भक्त उत्साहित है कि जल्द ही भगवान का भव्य स्वरूप में दर्शन मिलेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं अयोध्या में बरसों से सुंदर और भव्य मंदिर में विराजमान होने के दौरान रामलला को सुंदर और आकर्षक कपड़ों में सजाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। और पिछले कई दशकों से रामलला का पोशाक तैयार कर रहे है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.