scriptRam Mandir Case : बोले बाबरी के पक्षकार सीएम योगी ने किया अयोध्या का विकास अब कोर्ट के फैसले को मानेंगे हम | Iqbal Ansari Big Statment On CM Yogi Adityanath Statment On Ram Mandir | Patrika News
अयोध्या

Ram Mandir Case : बोले बाबरी के पक्षकार सीएम योगी ने किया अयोध्या का विकास अब कोर्ट के फैसले को मानेंगे हम

खबर के मुख्य बिंदु –
– गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीम योगी ने कहा था नवम्बर में उत्तर प्रदेश को मिलेगी खुशखबरी
– बाबरी के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कोर्ट सबूतों और गवाहों के आधार पर देगा फैसला जो हमे है मंज़ूर
– इकबाल ने कहा वर्षों से अयोध्या के नाम पर अपनी दूकान चलाते रहे लोग किसी ने नहीं किया विकास

अयोध्याOct 07, 2019 / 01:07 pm

अनूप कुमार

Iqbal Ansari Big Statment On CM Yogi Adityanath Statment On Ram Mandir

Ram Mandir Case : बोले बाबरी के पक्षकार सीएम योगी ने किया अयोध्या का विकास अब कोर्ट के फैसले को मानेंगे हम

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ) द्वारा शनिवार को अपने गृह जनपद गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान इशारों ही इशारों में अयोध्या के राम मंदिर मामले को लेकर दिए गए बयान पर जहां सियासत गरमा गई है | वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने यह बयान अयोध्या में नवंबर महीने में होने वाले दीपोत्सव ( Deepotsav 2019 )कार्यक्रम को लेकर दिया है | वही सीएम योगी के इस बयान पर अयोध्या में बाबरी मस्जिद ( Babari Masjid ) मामले की पक्षकार इकबाल अंसारी ( Iqbal Ansari ) ने भी टिप्पणी की है और कहा है कि कोर्ट सबूतों और गवाहों के आधार पर फैसला देगा सीएम योगी एक संत हैं और बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने अयोध्या का विकास किया है और कर रहे हैं अच्छी बात है |
ये भी पढ़ें – अयोध्या से बड़ी खबर : विवादित ढाँचे के ध्वंस में आरोपी डॉ राम विलास दास वेदांती ने अयोध्या के मुस्लिमों से जताया प्यार कही ये बड़ी बात
मीडिया से बात करते हुए बाबरी मस्जिद मामले की पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में मंदिर मस्जिद विवाद के नाम पर बीते 50 वर्षों से राजनीति चल रही है |लोग अपनी अपनी दुकानें चला रहे हैं, लेकिन अयोध्या के विकास के लिए किसी ने नहीं सोचा | जब से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तब से अयोध्या का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है और एक संत होने के नाते योगी जी ने हमेशा अयोध्या के विकास को प्रमुखता दी है | रही बात मुकदमे की तो हमें कोर्ट के फैसले का इंतजार है और हम सभी कोर्ट का सम्मान करते हैं और कोर्ट के फैसले को मानने के लिए तैयार हैं | न्यायालय सबूत और गवाहों के आधार पर फैसला देगा और कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसे सभी को स्वीकार करना चाहिए |
ये भी पढ़ें – सीएम योगी इस वर्ष दीपोत्सव में करायेंगे त्रेता युग की अयोध्या के दर्शन जानिये कितना भव्य होगा आयोजन
बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में कार्यक्रम के दौरान कहा था कि नवंबर महीने में उत्तर प्रदेश को एक खुशखबरी मिलने वाली है | सीएम योगी के इस बयान को अयोध्या मामले में आने वाले फैसले से जोड़कर देखा गया था और इस पर बयानबाजी तेज हो गई थी | इसके बाद सोमवार को सीएम योगी ने अपने इस बयान पर अपना पक्ष भी रख दिया |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो