scriptमुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को इकबाल अंसारी ने दिया बड़ा झटका, बैठक में न पहुंचते हुए किया सबसे बड़ा ऐलान | iqbal ansari boycotted muslim personal law board meeting | Patrika News

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को इकबाल अंसारी ने दिया बड़ा झटका, बैठक में न पहुंचते हुए किया सबसे बड़ा ऐलान

locationअयोध्याPublished: Nov 17, 2019 09:09:52 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

All India Muslim Personal Law Board बैठक में नहीं पहुंचे इकबाल अंसारी

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को इकबाल अंसारी ने दिया बड़ा झटका, बैठक में न पहुंचते हुए किया सबसे बड़ा ऐलान

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को इकबाल अंसारी ने दिया बड़ा झटका, बैठक में न पहुंचते हुए किया सबसे बड़ा ऐलान

अयोध्या. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मसले पर मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में न पहुंचकर बड़ा झटका दिया है। उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया है। इकबाल अंसारी ने बुलाई सभी पक्षकारों की बैठक में आने से इन्कार कर दिया। अंसारी ने कहा कि वह सुप्री कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हैं, इसे अंतिम मानते हैं। इकबाल अंसारी आगे ने कहा कि वो अब इस मामले को और बढ़ाना नहीं चाहते हैं। इस पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही सर्वमान्य है। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि पूरे देश में अमन और शांति रहे। इस दौरान उन्होंने देशवासियों से शांति और आपस में मिलजुल कर रहने की अपील भी की।

वहीं मुस्लिम पक्षकार ने कहा कि वो पहले भी कहते थे कि जो कोर्ट का फैसला होगा वही सर्वोपरि होगा और अभी भी इस पर कायम हैं। इकबाल अंसारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सबको सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आदर करना चाहिए। साथ ही ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे देश में अशांति का माहौल बने।
इकबाल ने कहा कि फैसला आने के बाद से उन लोगों में घबराहट है, जिनकी दुकान बंद हो जाने वाली है। उन्होंने इस प्रवृत्ति को खतरनाक भी बताया। कहा, ऐसे लोग माहौल बिगाड़ सकते हैं। उनके खिलाफ मैं चुप नहीं बैठूंगा। दोनों समुदाय के लोगों को बताऊंगा कि वे विवाद का रोजगार करने वालों से दूर रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो