script

ओवैसी को इकबाल अंसारी की चेतावनी

locationअयोध्याPublished: Jan 28, 2021 06:25:03 pm

Submitted by:

Satya Prakash

इकबाल अंसारी ने कहा ओवैसी न जारी करें फतवा जिससे हो मुसलमानों को नुकसान

ओवैसी को इकबाल अंसारी की चेतावनी

ओवैसी को इकबाल अंसारी की चेतावनी

अयोध्या : देश में मंदिर मस्जिद विवाद पर राजनीति कर रहे सांसद ओवैसी पर इकबाल अंसारी ने चेतावनी दी है कि मुस्लिम समाज के लोगों को भड़काने का काम ना करें। आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में बनने वाली मस्जिद को लेकर कहा है कि मुनाफ़िक़ों की जमात जो बाबरी मस्जिद के बदले 5 एकड़ ज़मीन पर मस्जिद बनवा रहे हैं, हकीकत में वो मस्जिद नहीं बल्कि ‘मस्जिद-ए-ज़ीरार’ है। मुहम्मदुर रसूलुल्लाह के ज़माने में मुनाफ़िक़ों ने मुसलमानों की मदद करने के नाम पर एक मस्जिद बनवाई थी । हकीकत में उसका मक़सद उस मस्जिद में नबी का खात्मा और इस्लाम को नुकसान पहुँचाना था, (क़ुरान में उसे ‘मस्जिद -ए- ज़ीरार’ कहा गया है) ऐसी मस्जिद में नमाज़ पढ़ना और चंदा देना ***** है ।
बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा में जो 5 एकड़ जमीन मिली है उसमें स्कूल बन रहा है मस्जिद बन रही है हॉस्पिटल बन रहा है उन्होंने फतवा जारी किया है कि कोई उसमें नमाज ना पड़े चंदा ना दें कौम को चाहिए कि उनकी बात का बिल्कुल ध्यान ना दें क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश कर दिया है वह काम हो रहा है उसको होने दें अब सारे विवाद खत्म हो चुके हैं हिंदू मुसलमानों में एकता है अब अमन चैन की बात हो रही है विकास की बात हो रही है अब मस्जिद और मंदिर की राजनीति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए ओवैसी साहब को चाहिए कि ऐसा फतवा ना दें और मुसलमानों को नुकशान उठाना पड़े।

ट्रेंडिंग वीडियो