अयोध्या के लिए IRCTC की Festival योजना अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने के बाद अब देश दुनिया में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं इसको लेकर आईआरसीटीसी ने अपने टूरिज्म पैकेज में अयोध्या का नाम भी शामिल कर दिया है ट्रेन के माध्यम से देश भर में चलाए जा रहे टूरिज्म योजना के तहत अयोध्या पहुंच रहे हैं। तो वहीं इस बार होने वाले होली पर्व को लेकर विशेष पैकेज तैयार किया है इसका नाम अयोध्या दर्शन रखा गया है। यह पैकेज 1 दिन का है। और इस पैकेज के लिए आपको लखनऊ आना होगा।
होली स्पेशल का विशेष टूर पैकेज आईआरसीटीसी के इस पैकेज में लखनऊ के चारबाग एयरपोर्ट से पिक किया जाएगा। जहां से अयोध्या लेकर पहुंचेंगे। जहां पर राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी व कनक भवन में दर्शन कराया जाएगा। और यदि समय रहा तो सरयू तट पर आरती में भी शामिल हो सकते है। और पुनः लखनऊ छोड़ दिया जाएगा। वहीँ इस पैकेज में बताया गया है कि छोटे वाहन के लिए 5600 रुपये और बड़े वहां के लिए 7960 रुपये प्रति व्यक्ति लगेंगे। जिसमे ट्रांसपोर्ट, पार्किंग आदि शामिल है। लेकिन खाने-पीने की व्यवस्था आपको खुद करना होगा। इस योजना को विस्तार से जानने के लिए irctctourism. com देख सकते हैं।