दोषियों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई परमहंसाचार्य ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर रौनाही जा रहा था। प्रशासन ने मुझे जबरन रोका है। दुखद है कि हिंदू देश में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं। परमहंस ने मांग की है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मामला का संज्ञान लें। विद्यालय की मान्यता रद्द किया जाय और प्रबंधक को जेल भेजा जाए। मामले में डॉ. राजेश त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि महाराज जी को कार्रवाई के लिए आश्वस्त करते हुए उन्हें रौनाही जाने से रोका गया है ताकि शांति भंग न हो।
यह भी पढ़ें