अचानक अयोध्या पहुंच गए जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा
गोंडा में सांसद सत्यदेव सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्यपाल मनोज सिन्हा

अयोध्या : जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा बलरामपुर के सांसद रहे सत्यदेव सिंह वन की पत्नी के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अयोध्या पहुंचे जहां सांसद लल्लू सिंह व अयोध्या जनपद के आला अधिकारी भी एयरपोर्ट पर स्वागत किया। जिसके बाद जम्भू कश्मीर के किये रवाना हुए।
बलरामपुर में तीन बार सांसद रह चुके सत्यदेव सिंह व उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज रानी के निधन पर श्रद्धांजलि देने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा लखनऊ से सड़क मार्ग से गोंडा पहुंचे थे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचे जहां फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। जिसके बाद अयोध्या एयरपोर्ट से जम्मू कश्मीर जाने के लिए प्राइवेट प्लेन से रवाना हुए । इस दौरान सांसद लल्लू सिंह के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह बादल वर्तमान जिला अध्यक्ष संजीव सिंह व अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा, एडीजी एसएन साबत, आईजी जोन संजीव गुप्ता व एसएसपी दीपक कुमार भी मौके पर मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज