scriptविश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर देश के लिए युवाओं ने किया रक्तदान | Janeshwar Mishra Sewa Foundatin Celebrated World Blood Donor Day 2019 | Patrika News

विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर देश के लिए युवाओं ने किया रक्तदान

locationअयोध्याPublished: Jun 14, 2019 07:47:41 pm

जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन और संकल्प संस्थान के सौजन्य से हुआ कार्यक्रम का आयोजन

Janeshwar Mishra Sewa Foundatin Celebrated World Blood Donor Day 2019

विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर देश के लिए युवाओं ने किया रक्तदान

अयोध्या : 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन और संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू के संयोजन में जिला असप्ताल अयोध्या में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।रक्तदान शिविर में 25 नौजवानों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के आयोजक डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि रक्तदान के लिए नौजवान आगे आये,ये रक्तदान शिविर देश के वीर जवानों, किसानों, और जरुतमंदो को समर्पित है।सत्र 2018-19 की तरह इस सत्र में भी आप सभी संम्मानित रक्तदाता साथियों के साथ से हर जरूरतमंद की सेवा की जाएगी।आपके एक यूनिट रक्तदान से 4 जरूरतमंदो की जान बचाई जा सकती है।इसलिए ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना हम सब की जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग : अयोध्या के संतों ने कहा भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले दें जवाब ईराक में कहाँ से आई भगवान राम की प्रतिमा

जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन और संकल्प संस्थान के सौजन्य से हुआ कार्यक्रम का आयोजन

रक्तदान शिविर में मौजूद पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय ने नौजवानों को उत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही,दुनिया का सबसे पुनीत कार्य रक्तदान करना है।रक्तदान शिविर में मौजूद जिला अस्पताल के सी एम एस डॉ अशोक कुमार राय ने रक्तदाताओं को सम्मान पत्र दिया और डॉ आशीष पाण्डेय दीपू और उनके साथियों को सत्र 2018-2019 में अयोध्या मंडल में रिकॉर्ड रक्तदान के लिए बंधाई दिया,आज आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालो में भूपेंद्र पाण्डेय, सरदार आकाशदीप सिंह,विशाल गुप्ता, अमरेश मिश्र, पवन अरोड़ा, मो अपील बब्लू, मो सलमान,दीपांशु माली तिवारी ,विपिन वर्मा, जय प्रकाश पटेल, पुनीत सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, मयूर शुक्ला, अंशु सिब्बल, मयंक दुबे, अक्षत पाण्डेय,रणजीत यादव सब इंस्पेक्टर,आशीष तिवारी, अखिलेश पाण्डेय अखिल सहित 25 नौजवानों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में महंत अनिल मिश्र,नीटूयादव, मो शाहीक,अभिनव चतुर्वेदी, सर्वज्ञ सिंह, दुर्गेश पाण्डेय,मो फरीद कुरैसी पार्षद, अरुण पाण्डेय, अमित वर्मा सहित कई लोग मोजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो