scriptज्येष्ठ मंगल पर अयोध्या में हनुमान भक्तों की लगी लंबी कतार | jyeshth mangal festival in ayodhya | Patrika News

ज्येष्ठ मंगल पर अयोध्या में हनुमान भक्तों की लगी लंबी कतार

locationअयोध्याPublished: May 21, 2019 09:54:50 am

Submitted by:

Satya Prakash

ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार पर बजरंग बली के दर्शन के लिए अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

ayodhya

ज्येष्ठ मंगल पर अयोध्या में हनुमान भक्तों की लगी लंबी कतार

अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या में ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार पर हनुमान भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिला। तेज गर्मी के मौसम के बावजूद सुबह से ही अयोध्या के प्रमुख सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी पर दर्शनों के लिए श्रद्धालु कतारबद्ध लगे रहे। वैसे तो धार्मिक नगरी अयोध्या में वर्ष भर पवन पुत्र के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। लेकिन ज्येष्ठ माह में भगवान के दर्शन और उनके पूजन का विशेष महत्व है।
ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को भोर से ही श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र सरयू नदी में स्नान का क्रम शुरू हो गया। जिसके बाद बजरंगबली के भक्तों ने अयोध्या के प्रमुख सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में विराजमान हनुमान के का दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। आपको बता दें ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले चारों मंगलवार को बजरंगबली के मंदिरों में लोगों की भीड़ जमा रहेगी। इस मौके पर जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। आज का यह दिन बड़ा मंगल लोगों के लिए मंगलकारी तो माना ही जाता है,साथ ही जेयष्ठ माह में सूर्य मेष राशि में होता है,ऐसी मान्यता है, कि हनुमान जी का पराक्रम सूर्य के तेज के साथ अत्यंत प्रभावी हो जाता है,जो भक्तों को पुन्य लाभ की पराकाष्ठा तक पहुंचाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो