scriptKargil Vijay Diwas : अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि | Kargil Vijay Divas 2019 Celebrated in Dogara Regimental Center Ayodhya | Patrika News

Kargil Vijay Diwas : अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

locationअयोध्याPublished: Jul 26, 2019 02:15:44 pm

1999 कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों की पत्नियों को ब्रिगेडियर ज्ञानोदय व ब्रिगेडियर जेके सिंह विर्क ने किया सम्मानित

Kargil Vijay Divas 2019 Celebrated in Dogara Regimental Center Ayodhya

Kargil Vijay Diwas : अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

अयोध्या : शहर के डोगरा रिजेमेंटल सेंटर में कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को वार मेमोरियल स्थल पर श्रद्धांजलि दी गई । ब्रिगेडियर ज्ञानोदय व ब्रिगेडियर जेके सिंह विर्क ने वार मेमोरियल में शहीद वीर जवानों को पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित किया । युद्ध मे शहीद वीर जवानों की पत्नियों को भी विजय दिवस पर सम्मानित किया गया । इस दौरान वार मेमोरियल स्थल पर सेना के अधिकारियों के साथ स्कूल के बच्चे व भूतपूर्व सैनिकों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया। बताते चलें की कारगिल विजय दिवस के मौके पर अयोध्या के डोगरा रेजिमेंट सेंटर पर तीन दिवसीय कार्यकर्म का आयोजन किया गया था .
ये भी पढ़ें – कारगिल विजय दिवस के सम्मान में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में तीन दिनों तक होंगे भव्य आयोजन

1999 कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों की पत्नियों को ब्रिगेडियर ज्ञानोदय व ब्रिगेडियर जेके सिंह विर्क ने किया सम्मानित

इस से पूर्व बीते मंगलवार को शहर के कैंट क्षेत्र में डोगरा रेजीमेंट सेंटर अयोध्या ( Ayodhya ) भर्ती ग्राउंड ( Dogra Regimental Center ) में कारगिल विजय दिवस ( Kargil vijay divas ) के मौके पर सेना के सम्मान में तीन दिवसीय कार्यक्रम में आज रन फॉर फन ( run for fun ) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था | जिसमें 5 किलोमीटर की लंबी दौड़ में स्कूली बच्चों ने हिस्सेदारी जताई थी | दौड़ में शामिल होने वाले बच्चों में आर्मी पब्लिक स्कूल ( Army Public School ) केंद्रीय विद्यालय ,जूनियर हाई स्कूल छावनी परिषद तथा सेना के अधिकारियों और जवानों के परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया था |
ये भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग : गुमनामी बाबा के नेता जी होने के दावे पर बड़ा खुलासा ,सार्वजनिक होने वाली है जस्टिस सहाय आयोग की रिपोर्ट

डोगरा रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर ज्ञानोदय ने हरी झंडी दिखाकर किया था मैराथन दौड़ को रवाना
बताते चलें कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष सेना ( Indian army ) के सम्मान में डोगरा रेजीमेंट सेंटर के भर्ती ग्राउंड में आयोजित किया जाता है | इसी कड़ी में इस वर्ष भी कारगिल विजय दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो