scriptराम जन्मभूमि पर मंदिर नहीं राजमहल बनाएगी करणी सेना | karni sena claim to ram mandir | Patrika News

राम जन्मभूमि पर मंदिर नहीं राजमहल बनाएगी करणी सेना

locationअयोध्याPublished: Nov 14, 2018 09:54:08 pm

Submitted by:

Satya Prakash

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने अपने आप को राम का वंशज होने का किया दावा

ayodhya

राम जन्मभूमि पर मंदिर नहीं राजमहल बनाएगी करणी सेना

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण को लेकर अब करणी सेना भी मैदान में हैं करणी सेना का दावा हैं कि भगवान राम क्षत्रिय थे इसलिए क्षत्रियों को इस मामले में आगे आने का मौका दिया जाना चाहिए और इसी के साथ उन्होंने स्पष्ट किया कि भगवान राम का परिवार ऐसी स्थिति में नहीं था कि किसी मंदिर में उनका जन्म स्थान हो निश्चित ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म किसी महल में ही हुआ होगा इसलिए भगवान राम के जन्म स्थल पर मंदिर के स्थान पर एक भव्य राज महल का निर्माण होना चाहिए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने आज अयोध्या में विवादित स्थल पर राज महल बनाने की मांग उठाई उन्होंने कहा कि जहां इस विवाद को हल करने में प्रथम भूमिका पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर आजाद ने निभाई तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार इस मामले में नकारात्मक भूमिका ही निभा रही है ।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि करणी सेना न कोई न्यास और ना कोई एक्शन कमेटी करणी सेना भगवान श्री राम के वंशज हैं भगवान श्री राम की मंदिर निर्माण को लेकर पिछले 26 साल से राजनीतिक कुश्ती चल रही है आज देश में भाजपा, कांग्रेस, सपा यह सभी दलदल हैं आज भी जब राम मंदिर पर चर्चा होती है तो राजनेता कहते हैं कि अभी रुको. तो यह सभी नेता कोई समय हो तो उसे बताएं अब मंदिर के निर्माण में कोई रुकावट नहीं होगी इसलिए अब हम यह चाहते हैं कि भव्य राज महल का निर्माण करने का कार्य करणी सेना को मिलना चाहिए आज राम की नगरी में भगवान राम की दुर्गति इस तरह से नहीं होनी चाहिए. राम मंदिर को लेकर कभी तोगड़िया कभी शिवसेना और अब इस विश्व हिंदू परिषद सभी से यह कहना चाहता हूं कि भगवान राम का मंदिर निर्माण में सहयोग कर सके तो करें नहीं तो रामलीला के नांम पर नौटंकी रची जा रही है इसमें कहीं न कहीं नौटंकी रचने वालो को श्राप लगने वाला है इससे बचें. तथा बताया कि केंद्र सरकारऔर उत्तर प्रदेश सरकार से यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कुछ बन रहा है या बना रहे हैं उसको स्पष्ट करें नहीं तो करणी सेना को दिया जाए जो कि उनके वंशज हैं और एक राज महल की स्थापना हम कर सके इसके लिए हम तैयार हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो