scriptअयोध्या में हुई घोषणा राम मंदिर निर्माण को लेकर 16 नवम्बर से होगी कारसेवा | karseva Declaration for Ram temple construction in ayodhya | Patrika News

अयोध्या में हुई घोषणा राम मंदिर निर्माण को लेकर 16 नवम्बर से होगी कारसेवा

locationअयोध्याPublished: Jun 21, 2018 06:41:52 pm

Submitted by:

Satya Prakash

राम नगरी अयोध्या पहुचे सामान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य सदस्य महंत नृत्य गोपाल दास की मुलाकात

ayodhya

patrika ayodhya

अयोध्या : श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मिलकर सामान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 16 नवम्बर से कारसेवा करने की घोषणा की महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव पर मिलने इस पार्टी से जुड़े आगरा के हिन्दू व मुस्लिम समाज के लोग अयोध्या पहुचे जहाँ महंत से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया.और राम मंदिर के लिए फिर एक जन आन्दोलन करने की चर्चा की.

राम मंदिर निर्माण के लिए फिर होगी कारसेवा

सामान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुदीप शर्मा ने कहा कि आज इस राम जन्मभूमि व बाबरी मस्जिद विवादित भूमि को देखने राम जन्मभूमि पर आये हैआज हम लोग राम लला का दर्शन कर देखा की जिस तरह आज त्रिपाल में हमारे राम लला है तो बहुत ही दुःख हुआ है जो भगवान राम ने पुरे संसार को छत देते है आज वही एक सरकारी टेंट में है . अयोध्या में सामान अधिकार पार्टी यह घोषणा करते है की इस स्थान पर भव्य राम मंदिर बनाएगी , तथा कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य है इस देश में जब किसी की मृत्यु होती है तब भी भगवान राम का नाम लिया जाता है इसलिए सत्य का मार्ग दिखने वाले राम है और आज हम यह घोषणा करते है कि 16 नवम्बर से अयोध्या में फिर कारसेवा करेंगे जिससे राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बने. इस कारसेवा के लिए 16 नवम्बर से पहले ही अयोध्या के लिए निर्माण सम्बंधित सामान के साथ लोग कुज करेंगे

भाजपा सिर्फ सत्ता के लिए लेती है राम का नाम

वहीँ भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार यह कहती आई है कि राम लला हम आयेंगे मंदिर वाही बनायेंगे लेकिन भाजपा के लोगो ने देश करोडो हिन्दुओ के साथ धोका किया है , हिन्दू धर्म को धोखा देने वाली पार्टी आर एस एस और भाजपा है तथा कहा कि अज रामलला जमीन पर बैठे है और राम का नाम लेने वाले लोग जमीन से उठ कर अर्श पर पहुच गए जो कि आज दिल्ली के बड़े बड़े महलो में रह रहे है इस सत्ता पाने के लिए राम का नाम लिया करते थे सत्ता पाने के बाद राम को भूल गए है तथा बताया कि हम कोर्ट का हम सम्मान करते है लेकिन देश के प्रधानमन्त्री जब अपना किसी मकसद के लिए सदन के अन्दर बिना किसी चर्चा व प्रस्ताव के कानून पास कर देते है लेकिन जब राम मंदिर की बात आती है वह कह देते है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. इस मौके पर आगरा से पहुचे भूराउस्मानी , अर्को उस्मानी , शशि वर्मा , धर्मवीर शर्मा के साथ दर्जन भर लोग शामिल रहे.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो