चाकू से मारकर हत्या करने की कोशिश में घायल हुए युवक अयोध्या कैंट थाना क्षेत्र सहादतगंज बाईपास के पास अज्ञात साधु ने 3 लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया । तीनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। घायल शिवांश प्रताप सिंह ने बताया कि कल मेरे भाई के साथ कुछ लोगों का झगड़ा हो गया था उसके बाद कुछ लोग मुझे धमकी दे रहे थे और लगातार मऊशिवाला बुला रहे थे लेकिन मैं वहां नहीं गया । और आज हम मेरे पिताजी तीनो लोग सहादतगंज बाईपास की तरफ जा रहे थे वही कुछ दूरी पर वंशादि मोटर्स के पास एक साधु ने हम लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया। वह चाकू से मेरा गला काटना चाहता था लेकिन मैंने अपने हाथों से चाकू को रोक लिया जिससे मेरा हाथ कट गया और मैं घायल हो गया ।उसने अपनी कमर में असलहा भी लगाया हुआ था।
हथियार धारी साधु की तलाश कर रही पुलिस अयोध्या पुलिस अधिकारी एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि घायलों के साथ में पढ़ने वाले लड़कों से पहले कहासुनी और विवाद हुआ था। जिसके बाद आज कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज बाईपास पर एक साधु ने धारदार हथियार से उनके ऊपर हमला कर दिया और इसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम को रवाना कर दिया गया है । जल्द से जल्द आरोपी को पकड़कर उसके ऊपर विधिक कार्यवाही की जाएगी।