राम मंदिर में भी होगा झूलनोत्सव राम नगरी अयोध्या में झूला उत्सव का आगाज हो गया है अयोध्या के 8000 मंदिरों में भगवान के उत्सव को मनाया जा रहा है वही नाग पंचमी राम जन्मभूमि परिसर में थी उत्सव की शुरुआत हो जाएगी इसको लेकर विशेष तैयारी की है ट्रस्ट के मुताबिक भगवान श्री राम मिला 5 फुट की चांदी के झूले पर विराजमान होंगे इस दौरान विशेष श्रृगार के बाद आरती का भी आयोजन किया जाएगा। और फल, मिष्ठान, चरणामृत से भोग लगाया जाएगा। और आने वाले श्रद्धालुओं को भी प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा।
अयोध्या में तैयार किया जा रहा सुविधाएं अयोध्या में चल रहे सावन झूला मेले को लेकर मंडलायुक्त नवदीप रिणवा के निर्देशन में जनपद के आला अधिकारी मेल क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान सभी सरयू घाट से लेकर मंदिरों तक श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो साथ ही उनकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा सके। इसके लिए स्थान स्थान पर बैरिकेडिंग हुआ अन्य सुविधाओं को मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए हैं। तो वहीं इस दौरान नया घाट क्षेत्र स्थित कई स्थानों पर अवैध रूप से लगाई गई दुकानों हटाई जाने का भी निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी नीतीश कुमार व नगर आयुक्त विशाल सिंह भी मौजूद रहे।
अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए हो रही व्यवस्था निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि सावन झूला मेला को देखते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही मेला क्षेत्र में बहुत से दुकान लगाकर अतिक्रमण किए गए हैं जिसके कारण सर के बकरी हो गई हैं और यही कारण है कि जाम जैसी स्थिति बन रही है। ऐसे स्थानों पर लगी दुकानों को दूसरे स्थान पर कराए जाने के बाद क्षेत्रों को जल्द से जल्द दिए गए हैं। इसके साथ ही शौचालय की व्यवस्था को भी देखा गया हैं। कोई बताएगा आने वाली पानी पीने तथा विश्राम करने के लिए भी उचित प्रबंध रहे इसका भी ख्याल रखा जा रहा है।