अयोध्या को समर्पित होगा लता मंगेशकर चौक..... पीएम और सीएम करेंगे घोषणा
अयोध्याPublished: Sep 27, 2022 05:57:37 pm
अयोध्या के सरयू तट स्थित नया घाट चौराहा लता मंगेशकर चौराहे के नाम से जाना जाएगा , तो वहीं चौराहे पर लगा वीणा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।


अयोध्या को समर्पित होगा लता मंगेशकर चौक..... पीएम और सीएम करेंगे घोषणा
अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान राम की नगरी को एक और बड़ी सौगात देने जा रहे है राम नगरी के हृदय में बसी सरयू तट नया घाट क्षेत्र को अब लता मंगेशकर चौक के रूप तैयार कर लिया गया है। जिसमें रामायण कालीन पौधे लगाए जाने के साथ ही 14 टन बनी 41 फुट लंबी वीणा व साउंड और लाइट सिस्टम आने वाले श्रद्धालुओं पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी।