scriptप्रदेश में अधिवक्ताओं की समस्याओं पर सरकार गंभीर : कानून मंत्री | Law Minister Brajesh Pathak statement | Patrika News

प्रदेश में अधिवक्ताओं की समस्याओं पर सरकार गंभीर : कानून मंत्री

locationअयोध्याPublished: Feb 12, 2019 06:46:24 pm

Submitted by:

Satya Prakash

कानून मंत्री बृजेश पाठक का बयान प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखना सरकार का कर्तव्य जिस पर पुलिस प्रशासन कर रहा कार्य

ayodhya

प्रदेश में अधिवक्ताओं की समस्याओं पर सरकार गंभीर : कानून मंत्री

अयोध्या : योगी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक अयोध्या के एक निजी स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह में शामिल होने पहुंचे थे जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया और इस वार्षिक उत्सव में सम्मिलित होकर बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरूकता के बारे में भी बताया। वही पत्रकारों से बात करते हुए बृजेश पाठक ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पूर्व सरकार से अच्छी व्यवस्था इस सरकार में होने का दावा किया है
उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अधिवक्ताओं के द्वारा चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे उसे अधिवक्तों के बीच पूरा कर रहे हैं अधिवक्ताओं की जो समस्याएं हैं सरकार उन्हें गंभीरता पूर्वक विचार कर रहे हैं और हम अधिवक्ताओं के साथ हैं क्योंकि हम भी पहले पेशे से वकील हैं बाद में सरकार में है । वहीं समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव को इलाहाबाद जाने से रोके जाने पर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखना राज्य सरकार का प्रथम कर्तव्य है और हमारी जो पुलिस प्रशासन है उसमें लगे हुए हैं और जहां कोई ऐसी व्यवस्था होगी उसके लिए प्रशासन सजक है। वहीं अयोध्या में 24 घंटे में लगातार हुए हादसों को लेकर बताया कि यह जो घटनाएं हैं पहले की सरकार और इस सरकार में अंतर है पहले एफ आई आर नहीं लिखा जाता था हमारी पार्टी में कोई भी अपराधियों के समर्थन में ना जाए और अपराधियों को कड़ी सजा मिले इसके लिए सरकार व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो