script

जीवन को सुरक्षित रखने के लिए करना होगा यह कार्य

locationअयोध्याPublished: Jul 01, 2018 11:02:13 pm

Submitted by:

Satya Prakash

राम नगरी अयोध्या में प्राकृतिक पर्यावरण को बचाने के लिए जन जागरण के लिए निकले सवेरा परिवार के लोगो

patrika ayodhya

जीवन को सुरक्षित रखने के लिए करना होगा यह कार्य

अयोध्या : देश में पर्यावरण को सुरक्षित रखा अत्यंत आवश्यक हो गया है इसके लिए लोगो को जाग्रित करने के लिए सवेरा परिवार के द्वारा अयोध्या के तुलसी स्मारक भवन में ‘बचेगी प्रकृति तो खिलेंगे जीवन के पुष्प’ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे एक हजार तुलसी के पौधे भी वितरित किया गया. इस अवसर पर आए लोगो ने बताया कि आज के इस भौतिक युग मे प्रकृति पर्यावरण नष्ट कर रहे. मनुष्य अपने निजी स्वार्थ के लिए सैकड़ो वर्ष पुराने पेड़ काट दे रहे है इससे पशु पक्षियों का ही नही मानव का जीवन के लिए भी संकट बढ़ता जा रहा है।
थोड़ा सा दान थोड़ा सा पानी करेगा जीवन सुरक्षित

इस गोष्ठी के आयोजक आचार्य शिवेंद्र ने आए हुए लोगों को जल संरक्षण पर जागरूक किया और जल संरक्षण की विभिन्न विधियां बताई. उन्होंने बताया सवेरा परिवार की तरफ से विभिन्न प्रकार के लगभग 15हजार से अधिक वृक्षों को अब तक बांटा गया ,जिससे भविष्य में उनका लाभ मिलना सुनिश्चित है. साथ ही पक्षियों के संरक्षण पर निरंतर चल रहे प्रयास ‘थोड़ा सा दान थोड़ा सा पानी’ के कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए उन्होंने लोगों से पुनः अपनी जड़ों की तरफ लौटने का भी निवेदन किया।
पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूप होना जरुरी

इस प्राकृतिक धरा पर मधुमक्खियां डंक नहीं जीवनदायिनी है. एक अनुमान के मुताबिक हमारा हर तीसरा निवाला इन्ही की देन है. तितलियों , मधुमक्खियों ,पक्षियों एवं वृक्षों का संरक्षण करना ही होगा. जिसके लिए जरुरी है कि कट रहे पेड़ पौधों पर रोक लगे और अपने घरो के पास पेड़ पौधों को लगाये और दुसरो को भी प्रेरित करे, कार्यक्रम में महंत गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ,डीएफओ डॉ रवि कुमार सिंह, रघुनाथ दास शास्त्री ,भाजपा के जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे, शिक्षक नेता डॉ चक्रवर्ती सिंह, संजीव त्रिपाठी, सुनील अवस्थी ,सत्येंद्र गुप्ता, अभय यादव, विमला त्रिपाठी ,सुनीता, सहित काफी संख्या में मौजूद लोगों ने भी अपने विचार रखे ।

ट्रेंडिंग वीडियो