अयोध्या

Live Report : सीधे मतदान केंद्र से जाने अयोध्या की जनता किस मुद्दे पर कर रही है वोट

इस बार के चुनाव में बेहद बदला हुआ है अयोध्या की जनता का मिजाज़

अयोध्याMay 06, 2019 / 10:56 am

अनूप कुमार

Live Report : सीधे मतदान केंद्र से जाने अयोध्या की जनता किस मुद्दे पर कर रही है वोट

अनूप कुमार
अयोध्या : देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के अंतर्गत पांचवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है | उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है | जिनमें वीवीआइपी सीटों में लखनऊ अमेठी और रायबरेली शामिल है इसके अलावा राम मंदिर मुद्दे के कारण बेहद प्रमुख अयोध्या फैजाबाद संसदीय सीट भी इनमें शामिल है | सुबह 7:00 बजे से ही फैजाबाद के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली | पत्रिका टीम ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्र पर जाकर मतदाताओं से बात की और उनसे उनकी राय ली | आमतौर पर जहां बीते चुनावों में फैजाबाद संसदीय सीट पर राम मंदिर मुद्दा चर्चा का केंद्र रहा | वहीं इस बार के चुनाव में मतदान के दौरान मतदाताओं के बीच राष्ट्रवाद का मुद्दा मतदान की एक बड़ी वजह बन कर सामने आया |
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : पिछले चुनाव में थे तीसरे नम्बर पर इस चुनाव में कह रहे नहीं है किसी की कोई औकात

 

IMAGE CREDIT: फैजाबाद लोकसभा
इस बार के चुनाव में बेहद बदला हुआ है अयोध्या की जनता का मिजाज़
हनुमानगढ़ी के निवासी महंत प्रेम दास ने कहा कि देश की सुरक्षा बेहद अहम है इसलिए वोट उसी को देंगे जिसे देश की सुरक्षा की चिंता है | बाबा बलराम दास ने कहा कि देश के विकास और क्षेत्र के विकास के साथ-साथ देश की सुरक्षा ,महिलाओं की सुरक्षा रोजगार भी अहम मुद्दा है इसलिए वोट उसी को देंगे जो इन मुद्दों पर काम कर रहा है | राम मंदिर के सवाल पर महंत रामदास ने दावे के साथ कहा कि रामलला तो पहले से अपने मंदिर में विराजमान हैं उनकी पूजा पाठ हो रही है ,बस थोड़ी भव्यता देना बाकी है वह हो जाएगा सरकार इस मुद्दे को लेकर बेहद गंभीर है |
ये भी पढ़ें – Big Breaking : अखिलेश सरकार में मंत्री रह चुके सपा के इस नेता ने किया है ऐसा दावा की हैरान रह जाएँगी मायावती

सुबह 10 बजे तक 10 फ़ीसदी मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
युवा वर्ग से जुड़े प्रदीप गुप्ता ने कहा कि अयोध्या में हमेशा उद्योग व्यापार की बात की जाती है लेकिन अयोध्या का मुख्य व्यापार कारोबार यहां का पर्यटन है ,यहां पर होने वाले धार्मिक आयोजन है | मंदिर मसले का हल हो जाता है तो अयोध्या का पर्यटन विकास होगा जिससे यहां पर उद्योग धंधे बढ़ेंगे | जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के मुताबिक सुबह से ही जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है और सुबह 10:00 बजे तक लगभग 10 फ़ीसदी मतदान किया जा चुका है | मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है |
ये भी पढ़ें – चुनावी वादा : अभी तक भाजपा बनवा रही थी राम मंदिर अब अखिलेश अयोध्या को बनायेंगे वर्ल्ड क्लास सिटी

Home / Ayodhya / Live Report : सीधे मतदान केंद्र से जाने अयोध्या की जनता किस मुद्दे पर कर रही है वोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.