अयोध्या

तैयारियां पूरी 23 की सुबह शुरू होगी मतों की गणना,सुरक्षा के रहेंगे व्यापक इंतजाम

फैजाबाद संसदीय सीट की चार विधानसभा की होगी मतगणना,225 मतगणना कर्मी संपन्न कराएँगे वोटों की गिनती का काम

अयोध्याMay 21, 2019 / 03:46 pm

अनूप कुमार


अयोध्या : लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत पूरे देश भर में 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब 23 मई को निर्वाचन प्रक्रिया के अंतिम चरण मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है | देशभर के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग शहरों में मतगणना की जाएगी | इसी कड़ी में फैजाबाद संसदीय सीट पर भी शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में 23 मई की सुबह मतगणना का कार्य शुरू होगा | जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने मातहत अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और निष्पक्ष मतगणना और शांतिपूर्ण मतगणना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए |
ये भी पढ़ें – दिलचस्प : आठ आठ घन्टे की शिफ्ट बनाकर सपा बसपा कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर जमे हुए हैं

फैजाबाद संसदीय सीट की चार विधानसभा की होगी मतगणना

बताते चलें कि फैजाबाद लोकसभा कि चार विधानसभा सीटों और अंबेडकर नगर लोकसभा की 1 विधानसभा सीट की मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में होगी | जिसमें फैजाबाद लोकसभा की अयोध्या,बीकापुर,मिल्कीपुर,रुदौली विधानसभा शामिल है| वही परिसीमन के मुताबिक बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा जो की फैजाबाद संसदीय सीट में आता है इस सीट की मतगणना भी बाराबंकी में होगी | अंबेडकरनगर संसदीय सीट के दायरे में आने वाली गोसाईगंज विधानसभा सीट की मतगणना फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में होगी | मतगणना की प्रक्रिया के लिए 14 टेबल निर्धारित की गई है | प्रत्येक टेबल पर इन मतगणना कर्मी मौजूद रहेंगे |
ये भी पढ़ें – वीडियो : जानिये आखिर क्यों गठबंधन के कार्यकर्ता 24 घंटे कर रहे हैं ईवीएम की रखवाली

225 मतगणना कर्मी संपन्न कराएँगे वोटों की गिनती का काम

प्रत्येक विधानसभा में 45 मतदान कर्मी मतगणना के कार्य को संपन्न कराएंगे | राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में 225 मतगणना कर्मी तैनात होंगे | जिसमें रुदौली विधानसभा में 29 राउंड की मतगणना होगी | मिल्कीपुर में 32 बीकापुर की 30 और अयोध्या की 29 राउंड में मतगणना संपन्न होगी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे | परिसर में सीआरपीएफ की एक कंपनी तैनात की गई है | इसके अलावा एसपीआरए व सीओ के साथ सिविल पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे | वाहनों को 200 मीटर की परिधि में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और बैरिकेड लगाकर मार्ग बंद किए जाएंगे | मतगणना संपन्न होने के बाद किसी भी प्रकार के विजय जुलूस की कोई अनुमति नहीं होगी |
ये भी पढ़ें – अयोध्या में शादी से पहले ही लड़की के घर पहुंचने पर ससुराल में मचा हंगामा बुलानी पड़ी पुलिस
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.