पौष पूर्णिमा पर सरयू में स्नान कर रामलला के दर्शन के लिए लगी लंबी कतार
पौष पूर्णिमा पर बड़ी संख्या मे अयोध्या पहुँचें श्रधालुओं ने किया सरयू नदी ने स्नान

अयोध्या : पौष पूर्णिमा पर्व को लेकर जहां पूरे देश के तीर्थ स्थलों पर स्नान के बाद दान पुण्य किया जा रहा है वही अयोध्या में भी इस पर्व को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां सरयू नदी में डुबकी लगा रहे हैं दान पुण्य कर रहे हैं और अयोध्या के प्रमुख मंदिर में पूजा पाठ कर रहे हैं।
हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ और प्रयागराज में गंगा स्नान करने पहुँच रहे है, तो वहीं इस मौके पर अयोध्या में भी सरयू नदी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ण को लेकर डुबकी लगाई है। जिसके बाद अयोध्या के प्रमुख स्थल नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन के साथ श्री रामलला के दरबार में दर्शन पूजन कर रहे हैं।
पुरोहित पंडा समाज के सदस्य राम अधार पाण्डेय ने बताया कि आज पौष पूर्णिमा है आज के दिन सभी तीर्थ स्थलों पर लोग स्नान कर दान पुण्य कर रहे हैं जिससे उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो आज का यह दिन अनाज दान किया जाता है वही आज अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू में डुबकी लगाने के बाद दान पुण्य कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज