अयोध्या

राज ठाकरे के समर्थन में उतरे बड़ा भक्त महल के महंत अवधेश दास, जानिए क्या कहा

केसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विरोध पर जताया एतराज कहा कोरोना में केजरीवाल ने यूपी और बिहार से किया बाहर, फिर अयोध्या में किया दर्शन तो क्यों नहीं हुआ विरोध

अयोध्याMay 14, 2022 / 02:00 pm

Satya Prakash

राज ठाकरे के समर्थन में बड़ा भक्त महल के महंत अवधेश दास -कहा राम भक्तों पर गोली चलाने वाले का हुआ स्वागत तो राज ठाकरे का विरोध क्यों

अयोध्या. मनसे प्रमुख राज ठाकरे के समर्थन में अब संतों का दूसरा गुट सामने आ गया है। अयोध्या के बड़ा भक्त महल मंदिर के महंत अवधेश दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलकर समर्थन किया है। और कहा की जब राम भक्तों पर गोली चलाने वाले और कोरोना काल में यूपी और बिहार के लोगों को दिल्ली से बाहर करने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल का स्वागत किया गया तो फिर राज ठाकरे का क्यों विरोध किया जा रहा है।
सनातन धर्मियों पर गोली चलाने वाले का भी हुआ अयोध्या में स्वागत

अयोध्या में बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास ने अयोध्या में भगवान श्री रामलला दर्शन करने आने वाले राज ठाकरे को लेकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा किए जा रहे विरोध और संतों के समर्थन को गलत बताया है। महंत ने कहा कि भगवान ने कहा है कि मेरे दर्शन का अनंत फल प्राप्त होता है भगवान के दर्शन के लिए बाधा डालना गलत है। अयोध्या आने से किसी को रोकना अयोध्या के गरिमा के अनुरूप नहीं है। इसी अयोध्या के धरती पर सनातन धर्मियों के ऊपर गोली चलवाई गई और जिस व्यक्ति ने गोली चलवाया उसका भी अयोध्या की धरती पर सम्मान किया गया और किसी ने विरोध नहीं किया। तो आज राज ठाकरे का ही विरोध क्यों हो रहा है। मुझे तो ऐसा लगता है दाल में नमक काला है। अयोध्या में रामलीला हुई इसमें अव्यावहारिक प्रदर्शन हुआ किसी ने भी आवाज नहीं उठाई। अयोध्या में इसी प्रकार के कृत्य हो जाते हैं लेकिन कोई आवाज नहीं उठाता लेकिन राज ठाकरे के लिए अयोध्या के बहुत से लोगों की आवाज मुखर हो रही है। राज ठाकरे अयोध्या आए क्योंकि भगवान राम सबके हैं और अयोध्या आकर भगवान का दर्शन करें सरयू स्नान करें संतों का भी आशीर्वाद प्राप्त करें।
अयोध्या में संतों की कई श्रेणी : महंत अवधेश दास

वही इस विरोध के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर आरोप लगाए कहा कि पूर्व में कोरोना काल के दौरान दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को बाहर करने वाली मुख्यमंत्री केजरीवाल का विरोध डट कर करना चाहिए था लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। महामारी के दौरान दिल्ली और बिहार के लोगों को भूखे और पानी के बिना मार डाला इसके बाद अयोध्या में आकर दर्शन पूजन करता है लेकिन कोई भी व्यक्ति विरोध नहीं करता है। तो वही दो टूक में संतो के समर्थन पर भी आरोप लगा दिया कि अयोध्या में संतों की कई श्रेणी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.