scriptअमित शाह के निजी सचिव के अस्वाशसन पर महंत ने अनशन किया स्थगित | Mahant hunger strike on Amit Shah's personal secretary's dissolution | Patrika News

अमित शाह के निजी सचिव के अस्वाशसन पर महंत ने अनशन किया स्थगित

locationअयोध्याPublished: Oct 27, 2020 12:30:26 am

Submitted by:

Satya Prakash

हिन्दू राष्ट की मांग को लेकर 15 दिनों से अन्य जल का किया था त्याग, विधायक वेद गुप्ता ने तोड़वाया अनशन

अमित शाह के निजी सचिव के अस्वाशसन पर महंत ने अनशन किया स्थगित

अमित शाह के निजी सचिव के अस्वाशसन पर महंत ने अनशन किया स्थगित

अयोध्या : भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर अयोध्या ,तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने 12 अक्टूबर से अन्न जल का त्याग कर आमरण अनशन पर बैठ गए थे। जिन्हें अनशन के 9वें दिन चिकित्सकों की टीम अमशन स्थल पर पहुंचकर उनका परीक्षण किया उस समय उनका वजन 9 किलों घट गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस की मदद से उन्हें अनशन स्थल से लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती महंत ने यहां भी अपना अनशन निरन्तर जारी रखा। उनकी मांग थी कि जबतक भारत सरकार का कोई केंद्रीय प्रतिनिधि मुझे मेरी मांगों के स्वरूप में ठोस अस्वशन नहीं देगा तब तक मैं अपना अनशन जारी रखूंगा। वहीं अनशन के 15वें दिन नगर विधयाक वेद प्रकाश गुप्ता महंत परमहंस दास का हाल चाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे और महंत से अनशन त्याग ने की मिन्नत किया। विधयाक ने महंत से अनशन तोड़ने की गुजारिश किया जिसपर वह नहीं माने। फिर विधायक श्री गुप्ता ने मोबाइल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव से बात करवाई। फोन पर हुई वार्ता के सम्बंध में महंत ने बताया कि निजी सचिव ने अगले दो माह के अंदर वह हमारी मुलाकात अमित शाह से कराएंगे और विधयाक मुझे अपने साथ दिल्ली ले जाकर उनसे भेंट कराएंगे। निजी सचिव के अस्वाशसन के बाद विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने महंत को जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़वाया। महंत ने कहा कि अगर मेरी मांगों को सरकार नहीं मानी तो वह पुनः आमरण अनशन करेंगे और अंतिम सांस तक हिन्दू राष्ट्र की मांग जारी रहेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो