script

महंत कमल नयन दास का बयान, सोने से बना दिया जाएगा राम मंदिर, मॉडल में नहीं होगा बदलाव

locationअयोध्याPublished: Jun 29, 2020 11:02:57 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य भले ही रुका हो लेकिन इसे बनाने के लिए प्रस्तावित मॉडल को लेकर चर्चाएं तेज हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के रविवार को अयोध्या दौरे पर आने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास का बड़ा बयान सामने आया है

RAM

RAM

अयोध्या. राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य भले ही रुका हो लेकिन इसे बनाने के लिए प्रस्तावित मॉडल को लेकर चर्चाएं तेज हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के रविवार को अयोध्या दौरे पर आने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मंदिर मॉडल में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। विहीप का जो मॉडल है उसी के अनुसार राम मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि पूरा मंदिर सोने का बना दिया जाएगा।
जुलाई में भूमि पूजन का कार्य कराने की मांग

वहीं, रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा की अब राम मंदिर निर्माण में देरी नहीं करनी चाहिए। अगर संभव हो तो 1 या 2 जुलाई को ही भूमि पूजन का कार्य हो जाए। दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा का कहना है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अयोध्या आकर राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करें। चाहे इसमें थोड़ा सा समय लग जाए, लेकिन संतों सहित पूरे देश की यह इच्छा है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आएं और भूमि पूजन करें।

ट्रेंडिंग वीडियो