राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के अयोध्या पहुंचने की तैयारी
मणिराम दास छावनी में तैयार हो रहा महंत नृत्य गोपाल दास के लिए विशेष सुविधा युक्त कमरे

अयोध्या : राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास जल्द ही अयोध्या पहुंचेंगे जिसके लिए मणिराम दास छावनी में विशेष कमरे को तैयार किया जा रहा है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत स्थिर एवं संतोष जनक है. जिन्हें मेदांता के मेडिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. दरसल 9 नवम्बर को महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में तकलीफ के बाद मेदांता अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा है। अब महंत नृत्य गोपाल दास के तबियत में सुधार हो रहा है जिसको देखते हुए अयोध्या आने की तैयारी हैं। लेकिन इस दौरान उनके लिए विशेष सुविधा वाले कमरे की व्यवस्था की जा रहा है। माना जा रहा है कि अयोध्या आने के बाद उनके भक्तों में आने की भी संख्या अधिक होगी जिसके लिए कारण महंत नृत्य गोपाल को भीड़ से दूर रखने व भक्तों को मिले की व्यवस्था को देखते हुए शीशा युक्त भवन में होंगे जिससे बिना किसी अव्यवस्था के भक्त उनसे मुलाकात कर सकेंगे। मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने बताया कि महंत अमित गोपाल दास की तबीयत काफी सुधार है जल्द ही स्वस्थ होकर अयोध्या पहुंचने वाले हैं जिसके लिए तैयारी की जा रही है
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज