अयोध्या

Live video: राम नगरी अयोध्या माँ सरयू की महाआरती

राम नगरी अयोध्या में गुरु पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर माँ सरयू की भव्य महाआरती हुआ आयोजन श्रधालुओ की भारी भीड़ उमड़ी.

अयोध्याJul 27, 2018 / 12:11 am

Satya Prakash

राम नगरी अयोध्या माँ सरयू की महाआरती

सत्य प्रकाश
अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में गुरु पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर माँ सरयू की भव्य महाआरती व दीपदान किया गया इस अवसर पर माँ सरयू की भव्य मनमोहक झांकी का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में अयोध्या के साधू संत सहित श्रद्धालु मौजूद रहे. जो कि इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी किया गया.
गुरु पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर माँ सरयू पर भव्य आयोजन

गुरु पूर्णिमा के संध्या पर चन्द्र ग्रहण होने के कारण सूतक रहेगा इसलिए अयोध्या के पुल के पूरब में गुरु पूर्णिमा पूर्व संध्या पर माँ सरयू नदी पर भव्य अयोजन किया गया इस दौरान माँ सरयू की भव्य झांकी से सुशोभित किया गया जिसकी दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धालु अयोध्या पहुचे. तथा शाम को माँ सरयू 1051 बत्ती से महाआरती किया गया तथा हजारो की संख्या में दीपदान भी किया गया इस मधुर बेला पर कलाकारों द्वारा रंगीन आतिशबाजी के बीच भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.

चन्द्र ग्रहण के कारण एक दिन पूर्व हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल के सदस्य कमलाकांत सुन्दरम् ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर माँ सरयू कि भव्य महाआरती का आयोजन पिछले कई वर्षो से चलता चला आ रहा है लेकिन इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन ही चन्द्र ग्रहण लग रहा है इसलिए 9 घंटा पूर्व ही सूतक होने कारण यह कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अयोध्या की खोई हुई पहचान को वापस दिलाना है. इस कार्यक्रम के दौरान फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह, महंत राम कुमार दास, महंत मनमोहन दास, पुजारी रमेश दास, जगत गुरु राम दिनेशाचार्य, महंत बृजमोहन दास, शशिकांत दास, संजय शुक्ला, रमापति पाण्डेय, राम नारायण मौर्या, देवी चरण कौशल, रमेश त्रिपाठी, डाक्टर बी डी दिवेदी सहित हजारो की संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे और इस कार्यक्रम का आन्नद उठाया.

Home / Ayodhya / Live video: राम नगरी अयोध्या माँ सरयू की महाआरती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.