अयोध्या

तीर्थ स्थलों से जुड़ेगी अयोध्या, यात्री सुविधाओं के लिए भी रेलवे की बड़ी तैयारी

अयोध्या पहुंचे नार्दन रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल अयोध्या धाम व फैजाबाद स्टेशन का किया निरीक्षण

अयोध्याFeb 27, 2021 / 01:01 am

Satya Prakash

तीर्थ स्थलों से जुड़ेगी अयोध्या, यात्री सुविधाओं के लिए भी रेलवे की बड़ी तैयारी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir) के साथ अयोध्या (Ayodhya) में श्रद्धालुओं आने जाने के लिए सुविधाओं को भी बड़े स्तर पर तैयार किया जा रहा है। जिसके रेलवे विभाग ने अयोध्या धाम में मॉडल स्टेशन सहित फैज़ाबाद जनशन पर व्यवस्थाओं को बढ़ाया जाएगा।
राम नगरी अयोध्या को देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों से जुड़े जाने की भी तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है। जिसके लिए अयोध्या से प्रमुख तीर्थ स्थल प्रयाग, हरिद्वार, गोरखपुर, चित्रकूट, वाराणसी, मिर्जापुर के साथ रामेश्वरम सहित अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों से सीधे ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। देश के अन्य तीर्थ स्थलों से आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन पर उपयुक्त सुविधा दी जा सके इसके लिए भी तैयारी की गई है इसके साथ ही रेलवे का विस्तार भी किया जाने के लिए बोर्ड को कई अहम प्रस्ताव भी भेजे गए है।
नार्दन रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल अयोध्या धाम व फैजाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया और कहा पूरे देश के धार्मिक स्थलों से अयोध्या को जोड़ा जाएगा जहां कभी सिटी के हिसाब से ट्रेनिंग चल रही है वहां वहां एडिशनल ट्रेन दे रहे हैं उन्होंने बताया राइट से बात हुई है उन्होंने तय समय सीमा पर काम पूरा करने को कहा है उन्होंने कहा प्रदेश सरकार से स्टेशन के विकास पर जमीन मांगी गई थी उन्होंने सहमति दे दी है जमीन की पैमाइश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया फैजाबाद में भी फुट ब्रिज बढ़ाए जाएंगे इसके लिए भी काम शुरू कर दिया गया है। इस पर कांसेप्ट प्लान बना लिया गया है उसके आधार पर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा उन्होंने बताया जब मंदिर का निर्माण हो और लोगों के आने जाने की संख्या में वृद्धि होगी तब हम भी पूरी तरह से यात्रियों को सहूलियत देने के लिए ट्रेन चलाने के लिए सक्षम हो जाएंगे उन्होंने बताया अयोध्या फेज वन के तहत काम चल रहा है रेलवे बोर्ड ने जो समय टारगेट दिया है उसके हिसाब से पूरा काम कर लिया जाएगा उन्होंने बताया इसी के साथ फेस-2 की भी प्लानिंग की गई है इसके लिए स्टेट गवर्नमेंट से अच्छा सहयोग मिल रहा है उन्होंने बताया फेज टू का प्लान बनाकर रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है जैसे ही समिति मिलती है उस पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :

Home / Ayodhya / तीर्थ स्थलों से जुड़ेगी अयोध्या, यात्री सुविधाओं के लिए भी रेलवे की बड़ी तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.