script

मंदिर निर्माण में निधि समर्पण अभियान के लिए देशभर में खुला लाखों कार्यालय

locationअयोध्याPublished: Jan 14, 2021 09:05:01 am

Submitted by:

Satya Prakash

मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख कार्यकर्ता ग्यारह करोड़ राम भक्तों से करेंगे संपर्क

मंदिर निर्माण में निधि समर्पण अभियान के लिए देशभर में खुला लाखों कार्यालय

मंदिर निर्माण में निधि समर्पण अभियान के लिए देशभर में खुला लाखों कार्यालय

अयोध्या : श्री राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में निधि समर्पण अभियान प्रारंभ हो रहा है इसके लिए बकायदा अब जगह जगह पर कार्यालय खोले गए हैं जहां से कार्यकर्ता विभिन्न मोहल्ले में टोलियों के रूप में घर-घर जाकर राम मंदिर के लिए निधि समर्पण की मांग करेंगे निर्माण प्रारंभ हो चुका है ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा जानकारी में बताया है कि लोगों से राम मंदिर निर्माण में सहयोग का प्रमुख उद्देश्य है। राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग किया जा सके इसके लिए श्री राम मंदिर ट्रस्ट के आवाहन पर विश्व हिंदू परिषद और आर एस एस के कार्यकर्ताओं की टोलियां लगभग 11 करोड परिवारों तक जाने के लिए तैयार हैं यह संक्रांति के मौके से ही कार्य शुरू किया जाएगा और 27 फरवरी माघी पूर्णिमा तक चलेगा इसके लिए ढाई लाख से ज्यादा कार्यकर्ता 11 करोड़ परिवारों में जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण का आग्रह राम भक्तों से करेंगे और उन्हें राम मंदिर निर्माण की जानकारी देंगे।
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान मकर संक्रांति से शुरू होगा और 27 फरवरी तक चलेगा वहीं कहा कि हिंदू समाज के लोगों के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए 500 वर्षों से लगातार समर्पण जारी है उसको व्यक्त करने का एक अवसर मकर संक्रांति से माघ पूर्णिमा तक चलेगा इस दरमियान 11 करोड़ राम भक्तों के घर कार्यकर्ता पहुंचेंगे। जिसके लिए पूरे देश भर में गांव व वार्ड के तहत कार्यालय खोला गया है उन कार्यालयों के माध्यम से मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के खातों तक उपलब्ध होने वाली धनराशि को पहुंचाया जाएगा इसके साथ ही सभी कार्यालयों पर मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ₹10, ₹100 व ₹1000 के कूपन मौजूद होंगे और मंदिर निर्माण संबंधित जानकारी को लेकर पत्रक को भी कार्यालय के माध्यम से भी लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो