scriptMini power house revealed in Ayodhya | Ayodhya : अवैध मिनी पावर हाउस से करोड़ों का चपत लगा रहा युवक, जाने कैसे हुआ खुलासा | Patrika News

Ayodhya : अवैध मिनी पावर हाउस से करोड़ों का चपत लगा रहा युवक, जाने कैसे हुआ खुलासा

locationअयोध्याPublished: Sep 20, 2023 09:33:47 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या में आज बिजली विभाग के विजिलेंस टीम की छापेमारी मी को बैक करने वाले रिमोर्ट का खुलासा हुआ है।

घर में चल रहा था मिनी पावर हाउस
घर में चल रहा था मिनी पावर हाउस
Ayodhya : जनपद में बिजली के मीटर को बैक करने का बड़ा गोरख धंधा चल रहा है, बिजली विभाग की विजलेंस की टीम ने कोतवाली नगर स्थिति देवनगर मंडी गेट के सामने एक मैकेनिक के घर पर छापा मारा जिसमें सैकड़ो की संख्या में पावर कॉरपोरेशन विभाग के मीटर बरामद हुए, काफी दिनों से विजिलेंस विभाग को सूचना मिल रही थी तो मीटर को बैक करने का गोरखधंधा शहर में चल रहा है लेकिन मीटर को बैक करने वाले गैंग का पता नहीं चल रहा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.