Ayodhya : अवैध मिनी पावर हाउस से करोड़ों का चपत लगा रहा युवक, जाने कैसे हुआ खुलासा
अयोध्याPublished: Sep 20, 2023 09:33:47 pm
अयोध्या में आज बिजली विभाग के विजिलेंस टीम की छापेमारी मी को बैक करने वाले रिमोर्ट का खुलासा हुआ है।


घर में चल रहा था मिनी पावर हाउस
Ayodhya : जनपद में बिजली के मीटर को बैक करने का बड़ा गोरख धंधा चल रहा है, बिजली विभाग की विजलेंस की टीम ने कोतवाली नगर स्थिति देवनगर मंडी गेट के सामने एक मैकेनिक के घर पर छापा मारा जिसमें सैकड़ो की संख्या में पावर कॉरपोरेशन विभाग के मीटर बरामद हुए, काफी दिनों से विजिलेंस विभाग को सूचना मिल रही थी तो मीटर को बैक करने का गोरखधंधा शहर में चल रहा है लेकिन मीटर को बैक करने वाले गैंग का पता नहीं चल रहा था।