scriptअयोध्या में भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के अवध प्रान्त की बैठक | Minister Nandi statement in ayodhya | Patrika News

अयोध्या में भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के अवध प्रान्त की बैठक

locationअयोध्याPublished: Dec 29, 2018 07:35:23 pm

Submitted by:

Satya Prakash

स्टांप शुल्क व पंजीयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का बयान जल्द दूर होगा प्रदेश के व्यापारियों की समस्या

ayodhya

अयोध्या में भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के अवध प्रान्त की बैठक

अयोध्या : भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ की अवध प्रांत के व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे अवध प्रान्त से सैकड़ो की संख्या में व्यापारी शामिल हुए वहीँ प्रदेश के स्टांप शुल्क व पंजीयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे. इस बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर विचार किया गया वहीँ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने जल्द समाधान का अस्वासन दिया.
वहीँ प्रदेश के स्टांप शुल्क व पंजीयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में डिजिटलाइजेशन से कार्यों में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया में अभी देख दिक्कत जरूर आ रही है लेकिन एन आई सी उस पर काम कर रही है और जल्द ही सारी दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि पहले नोटिस कागजों पर दी जाती थी लेकिन अब नोटिस को भी ऑनलाइन कर दिया गया है ताकि नोटिस किस अवस्था में है उच्च अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करते रहे।उन्होंने कहा कि विभाग के मंडलस्तर के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण के लिए जल्द ही वाहन की व्यवस्था कराई जाएगी इसके लिए वित्त विभाग में प्रस्ताव भी भेज दिया गया है मंजूरी मिलते ही वाहन की व्यवस्था कर दी जाएगी। अभी तक मंडल स्तर के अधिकारी स्थलीय निरीक्षण के लिए अपने निजी वाहनों का प्रयोग करते आ रहे हैं।नंद गोपाल नंदी ने कहा कि ऑनलाइन बैनामे में अभी जो दिक्कतें आ रही है उसको जल्द दूर कर लिया जाएगा। जब कोई भी काम नया होता है तो दिक्कतें जरूर आती है लेकिन एनआईसी ऑनलाइन प्रक्रिया पर काम कर रही है। जल्दी इन समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा। इस दौरान अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो