अयोध्या आने वाले पर्यटकों को मिलेगी सुविधाएं अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अयोध्या में एक भूखंड की मांग की गई है ताकि एक भव्य गुरुद्वारे का निर्माण कर सकें। वही बताया कि जो भी श्रद्धालु व पर्यटक भगवान राम का दर्शन करने अयोध्या आए। वे इस गुरुद्वारे में भी आए। इस स्थान पर उनके रहने व लंगर की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए यह पहल की जा रही है।
अयोध्या में हो ब्रह्मकुंड गुरुद्वारे की भी हो भव्यता सरदार परवदर सिंह ने बताया कि राम जन्मभूमि से सिख समाज का बहुत ही गहरा नाता है। वही जानकारी दी कि सिख गुरु के अयोध्या आने के भी प्रमाण हैं। ब्रह्मकुंड गुरुद्वारे में गुरु का शस्त्र भी रखा हुआ है। यही नहीं 1858 में निहंगों के खिलाफ f.i.r. भी करवाई गई थी। जिसका संज्ञान सुप्रीम कोर्ट भी ले चुकी है। सिख समाज चाहता है अयोध्या में उसे एक भूखंड मिले जिस पर एक भव्य गुरुद्वारे का निर्माण हो सके। इसके लिए प्रदेश सरकार से मांग की गई है और जल्द ही इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा आश्वासन भी दिया गया है।