script107 करोड़ की लागत से रामनगरी में बनेगा माडल रेलवे स्टेशन शुरू हुआ काम | Model station in ayodhya | Patrika News

107 करोड़ की लागत से रामनगरी में बनेगा माडल रेलवे स्टेशन शुरू हुआ काम

locationअयोध्याPublished: Nov 14, 2018 10:05:15 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या स्टेशन पर पहुँचते ही यात्रियों को दिखेगी रामनगरी की झलक भूमिपूजन के साथ शुरू हुआ निर्माण कार्य

ayodhya

107 करोड़ की लागत से रामनगरी में बनेगा माडल रेलवे स्टेशन शुरू हुआ काम

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में रेलवे स्टेशन को माडल स्टेशन बनाने को लेकर आज सांसद लल्लू सिंह और अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने विधिविधान पूर्वक वेद मंत्रो के द्वारा भूमि पूजन किया जिसके साथ स्टेशन का विस्तारीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा. केंद्र सरकार 107 करोड़ रुपए की लागत से अयोध्या रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण और सुंदरीकरण करवा रहा है। इस मॉडल रेलवे स्टेशन पर 50 हज़ार से 1 लाख तक श्रद्धालुओं की ठहरने की व्यवस्था भी होगी। इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प दो चरणों में होना है।अयोध्या में भले ही राम मंदिर का निर्माण ना हो रहा हो लेकिन भगवान राम से जुड़ी चीजें अलग-अलग स्थानों पर जरूर प्रदर्शित की जा रही है।चाहे अयोध्या का दीपोत्सव हो या फिर सरयू के स्नान घाट सभी का कायाकल्प करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार है लग गई है।अयोध्या के विकास को देखते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के लिए केंद्र सरकार 107 करोड़ रुपए स्वीकृत कर चुकी है।रेलवे स्टेशन के बाहर इसका स्वरूप राम मंदिर जैसे होगा होगा।यही नही अलग-अलग स्थानों पर भगवान राम की जीवन वृत से संबंधित दृश्य भी दिखाई पड़ेंगे यानी अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचते ही आपको राम मंदिर स्वरूप का दीदार होगा।
1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के रुकने की होगी व्यवस्था
राइट्स लिमिटेड के द्वारा दो चरणों में किया जाएगा जिसमे प्रथम चरण में नवीन स्टेशन,बिल्डिंग का निर्माण,स्टेशन के सामने मौजूद क्षेत्र का सुधार,मेला में यात्री प्रशासन के लिए अतिरिक्त क्षेत्र की व्यवस्था,और सहायक सुविधाएं,वर्तमान प्लेटफार्म के फर्श का नवीनीकरण सभी प्लेटफार्म के ऊपर आच्छादित एकल ***** निर्माण, वाहनों के लिए पार्किंग स्थल और सहायक स्थल का होगा विस्तारीकरण होगा तथा द्वितीय चरण में पश्चिम दिशा से नवीन प्रवेश मार्ग का होगा निर्माण आधुनिक सुविधा युक्त दो यात्री सेतु का होगा निर्माण द्वितीय स्टेशन बिल्डिंग तथा दूसरे प्रवेशद्वार का होगा निर्माण सभी प्लेटफार्म के ऊपर छत का निर्माण किया जाएगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो