संत व समर्थकों के साथ अयोध्या में मनाया सीएम योगी का जन्मदिन दरसल राम नगरी अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51 वां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान अयोध्या के सैकड़ों की संख्या साधु संतों के साथ हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थकों के बीच कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सीएम योगी के जन्मदिन पर अयोजित कार्यक्रम के दौरान अयोध्या के संतो को साक्षी मानकर चुनाव न लड़ने का फैसला बताया है। लेकिन किसी योग्य व्यक्ति के लड़ाने के दावे से अयोध्या की सियासत में हड़कंप मचा दिया है। आखिरकार अयोध्या के चुनाव में सांसद बृजभूषण शरण सिंह के होने की बात अब सत्य साबित होने लगी है।
अयोध्या के समस्याओं पर रहेगी नजर : बृजभूषण अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अब अगला कदम होगा कि अभी कुछ साधु संतों व स्थान छूट गए हैं। उसने से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद नगर के सभी धर्म व जाति के लोगो के साथ बैठूंगा। कहा कि मुझे अयोध्या में कुछ दिक्कतें दिखाई दे रही है। जिससे अयोध्यावासी बहुत परेशान हैं। क्या समस्या है वह नही बताया जा सकता है लेकिन यहां के लोग अयोध्यावासी होने की सजा पा रहे हैं। इसलिए पहले साधु संत महात्माओं के साथ बैठूंगा। उनकी राय लूंगा और फिर सभी समाज के व व्यापारियों के साथ उनकी समस्या को समझूंगा फिर सीएम योगी व पीएम मोदी से मुलाकात कर अयोध्या के लोगो का दर्द भी बताऊंगा। वहीं कहा कि अयोध्या के सांसद हो या विधायक हो या मेयर उनका उत्तरदायित्व अयोध्या की जनता के प्रति होना चाहिए। न की किसी व्यक्ति विशेष के प्रति यह बात सभी समझ रहे हैं। इनको समझना चाहिए कि किसी व्यक्ति की कृपा से नही बल्कि जनता के कृपा से बनते है।