scriptRam Mandir : गर्भगृह निर्माण के लिए हुआ नवग्रह पूजन, स्थापित किया गया कुर्म शिला | Navagraha worship performed at the sanctum sanctorum of Ram temple | Patrika News

Ram Mandir : गर्भगृह निर्माण के लिए हुआ नवग्रह पूजन, स्थापित किया गया कुर्म शिला

locationअयोध्याPublished: May 17, 2021 10:33:16 pm

Submitted by:

Satya Prakash

सह सर संघचालक कृष्ण गोपाल व भैयाजी जोशी के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने किया पूजन

गर्भगृह निर्माण के लिए हुआ नवग्रह पूजन, स्थापित किया गया कुर्म शिला

गर्भगृह निर्माण के लिए हुआ नवग्रह पूजन, स्थापित किया गया कुर्म शिला

सत्य प्रकाश
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. राम मंदिर के गर्भगृह निर्माण के लिए वैदिक रीति रिवाज से कुर्म शिला व ताम्बर स्तम्भ स्थापित किया गया। इस पूजन में संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, अखिल भारतीय अधिकारी भैया जी जोशी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय, निर्मोही अखाड़ा के महंत व ट्रस्ट के सदस्य दिनेंद्र दास, सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने किया इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज व कार्यदाई संस्था l&t, TCE और बालाजी कंस्ट्रक्शन के अधिकारी मौजूद रहे।
राम जन्मभूमि परिसर परिसर में मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए भूमि पूजन के बाद आज से गर्भगृह के निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। जिसके लिए पहले भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले स्थान को जागृत करने के लिए नवग्रह पूजन किया गया जिसमें पूजित शिलाओं के साथ कुर्म शिला को स्थापित किया गया और ताम्र धातु के स्तम्भ की पूजा कर स्थापित किया गया। ऐसी मान्यता है कि गर्भ ग्रह स्थल पर भगवान श्री रामलला विराजमान किये जाने को लेकर अर्पित होने वाली धातु को उस स्तम्भ के पात्र में डाल दिया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो