script740 एकड़ में तैयार होगी नव्य अयोध्या, तैयारी शुरू | Navya Ayodhya will be ready in 740 acres preparations begin | Patrika News

740 एकड़ में तैयार होगी नव्य अयोध्या, तैयारी शुरू

locationअयोध्याPublished: Sep 18, 2020 11:16:42 am

Submitted by:

Satya Prakash

आधुनिक सुविधाओं से लैस पर्यटक स्थल बनेगी नव्य अयोध्या

740 एकड़ में तैयार होगी नव्य अयोध्या, तैयारी शुरू

740 एकड़ में तैयार होगी नव्य अयोध्या, तैयारी शुरू

अयोध्या : उत्तर प्रदेश सरकार नव्य अयोध्या बनाने की तैयारी तेज कर दी है। 740 एकड़ भूमि पर नव्य अयोध्या को आधुनिक सुविधाओं से लैस पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जल्द ही इस योजना पर कैबिनेट में भी मंजूरी मिलेगी ।
योगी सरकार प्राचीन अयोध्या को मूल अतित्व में लागे की तैयारी के साथ एक नव्य अयोध्या बनाये की तैयारी है। जिसमें देश विदेश आने वाले पर्यटकों के लिए तमाम सुविधाएं दी जाएंगी जिससे प्राचीन अयोध्या को देखने के सभी सुविधाएं मिल सकेंगी जैसे स्टार होटल, पार्क , मल्टी डीलक्स पार्किंग व आधुनिक सुविधाओं से लैस आधुनिक नगर दिखाई देगी। जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसके लिए मांझा बरहटा, मांझा शाहनेवाजपुर व मांझा तिहुरा क्षेत्र में सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। अयोध्या पहुंची सर्वेयर टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है जिसे 22 सितंबर को आवास विकास परिषद की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिलते ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो