scriptसीएम योगी के आने से पहले अयोध्या की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, नशे की हालात में हथियार सहित सिपाही का वीडियो वायरल | Negligence in the security of Ayodhya before the arrival of CM Yogi | Patrika News

सीएम योगी के आने से पहले अयोध्या की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, नशे की हालात में हथियार सहित सिपाही का वीडियो वायरल

locationअयोध्याPublished: Apr 01, 2022 12:36:25 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या में चल रहे रामनवमी मेले की तैयारी की समीक्षा करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या पहुंचने के पहले सख्त हुई अयोध्या की सुरक्षा

सीएम योगी के आने से पहले अयोध्या की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, नशे की हालात में हथियार सहित सिपाही का वीडियो वायरल

सीएम योगी के आने से पहले अयोध्या की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, नशे की हालात में हथियार सहित सिपाही का वीडियो वायरल

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में कल से शुरू हो रहे रामनवमी मेला को लेकर तैयारी की जा रही है। जिसकी समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच रहे हैं। लेकिन इसके पहले अयोध्या की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरसल राम जन्मभूमि के यलो जोन के हनुमान गढ़ी के पास सुरक्षा में तैनात सिपाही अपने सरकारी हथियार के साथ नशे की हालात मिला । जिसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों ने उसे अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया है।
अयोध्या में रामनवमी मेले की तैयारी

अयोध्या बेहद संवेदनशील नगरी मान जाती है इस वर्ष होने वाले रामनवमी मेला में कई लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। वह इस तैयारी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दिया गया है। लेकिन इस बीच नशेड़ी सिपाही के वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे हैं स्थानीय लोगों की माने तो सुरक्षा के नाम पर सिर्फ अयोध्या में सिर्फ बंदिशें होती है। वही प्रशासनिक कार्रवाई कर दी आरोप लगा रहे हैं।
अयोध्या के यलो जोन मे नेशे की हालात सिपाही

अयोध्या वायरल हुए नशेड़ी सिपाही की वीडियो के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया और उसे तत्काल अयोध्या के श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया है सिपाही अयोध्या के यलो जोन में तैनात हैं। इस घटना को लेकर जल्द ही अधिकारी कार्यवाही भी कर सकते हैं। लेकिन अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने को तैयारी नही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो