scriptअयोध्या में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए एयरक्राफ्ट के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक | New campaign for voter awareness in Ayodhya | Patrika News

अयोध्या में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए एयरक्राफ्ट के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

locationअयोध्याPublished: May 03, 2019 09:19:10 pm

Submitted by:

Satya Prakash

फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आसमान से गिराए गए मतदाता जागरूकता संदेश के छपे पंपलेट

ayodhya

अयोध्या में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए एयरक्राफ्ट के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

अयोध्या : फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में 6 मई को होने वाले मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनपद में जागरूकता अभियान के तहत आज एक अभिनव प्रयोग किया गया, जिसमें एक एयरक्राफ्ट से लोकसभा क्षेत्र में सभी विधानसभा क्षेत्रों को शामिल करते हुए मतदाता जागरूकता के संदेश छपे पंपलेट मतदाताओं के बीच गिराए गए, इस अनूठे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एयरक्राफ्ट को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हरी झंडी दिखाकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज झा ने रवाना किया
अयोध्या जनपद में मतदान प्रतिशत को पाने के लिए चुनाव अधिकारी द्वारा नियुक्त किए गए आइकॉन ने जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एयरक्राफ्ट के माध्यम से लोगों तक मतदान जागरूकता पंपलेट को आसमान से गिरा कर पहुंचाया उसने एक के बाद एक सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो चक्कर लगाकर 20,000 से अधिक पंपलेट गिराए, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज झा ने बताया कि 6 मई को मतदान से पहले यह जागरूकता अभियान अंतिम कार्यक्रम है और पिछले लोकसभा चुनाव में जहां 58% मतदान हुआ था वही इस चुनाव में 75% मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है, इस बीच जनपद के मतदाता जागरूकता अभियान के आइकॉन डॉक्टर निहाल रजा ने बताया कि हमको अयोध्या जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की का जिम्मा सौंपा गया था, के अंतर्गत अब तक हमने आशिष कार्यक्रम जनपद भर में आयोजित किए हैं और अब यह अंतिम और प्रभावशाली प्रयास है कि जिससे जनपद में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके।

ट्रेंडिंग वीडियो