scriptआपसी समझौते के तहत तैयार किया गई थी आलमगिरी मस्जिद- निर्मोही अखाडा | Nirmohi Akhada big statement | Patrika News

आपसी समझौते के तहत तैयार किया गई थी आलमगिरी मस्जिद- निर्मोही अखाडा

locationअयोध्याPublished: Mar 08, 2019 04:21:43 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या विवाद पर आपसी सहमति के लिए निर्मोही आखाडा ने सीजीआई, पीएमओ और राष्ट्रपति को भेजा था पत्र

ayodhya

आपसी समझौते के तहत तैयार किया गया आलमगिरी मस्जिद – निर्मोही आखाडा

अयोध्या : राम जन्मभूमि व बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर जहां सुप्रीम कोर्ट ने मध्यक्षता किए जाने को लेकर पैनल का गठन होने के बाद निर्मोही अखाड़ा ने बड़ा खुलासा किया है निर्मोही अखाड़ा के प्रवक्ता प्रभात सिंह के अनुसार पहले ही सीजीआई, पीएमओ और राष्ट्रपति को पत्र लिखा था ।
निर्मोही अखाड़ा के प्रवक्ता प्रभात सिंह ने रहस्य उद्घाटन करते हुए कहा कि जब हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास ने समझौते का पहल किया था, तभी यह तय हुआ था, की अयोध्या के अड़गड़ा मोहल्ले में स्थित हनुमान गढ़ी के अभिलेखों में दर्ज जर्जर मस्जिद को बनवा दिया जाए और राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का भव्य मंदिर निर्माण हो, उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि शीघ्र ही राम मंदिर मसले का हल निकल आएगा और जब लोग मिल बैठकर सुलह समझौता कर लेंगे, तो यह विवाद हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्मोही अखाड़ा ने सीजीआई, पीएमओ और राष्ट्रपति को पहले ही पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वरिष्ठ लोगों की देखरेख में अयोध्या विवाद का सुलह समझौते से हल निकाला जाए, इसलिए आज सर्वोच्च न्यायालय के कदम पर हम सभी आशा भरी दृष्टि से प्रसन्नता व्यक्त करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो