scriptनिर्मोही अखाड़ा ने मध्यस्थता के लिए sc से दो और रिटायर्ड जजों को शामिल करने की अपील | Nirmohi Akhara appeals to include two more retired judges | Patrika News

निर्मोही अखाड़ा ने मध्यस्थता के लिए sc से दो और रिटायर्ड जजों को शामिल करने की अपील

locationअयोध्याPublished: Mar 26, 2019 01:53:17 pm

Submitted by:

Satya Prakash

सुप्रीम कोर्ट में अर्जी मध्यस्थता के लिए निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड ही मुख्य पक्षकार

ayodhya

निर्मोही अखाड़ा ने मध्यस्थता के लिए sc से दो और रिटायर्ड जजों को शामिल करने की अपील

अयोध्या : राम जन्मभूमि व बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर मध्यस्थता को लेकर निर्मोही अखाड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में एक अपील दाखिल की है इसमें बताया गया हैं कि किए जा रहे मध्यस्थता में दो और रिटायर्ड जजों को शामिल किया जाना जरूरी है और साथ ही मध्यस्थता बैठक स्थल को भी अयोध्या से दूरी पर रखा जाए जबकि सुप्रीम कोर्ट ने 8 मार्च को इस मामले को किए जाने को लेकर एक मध्यस्थता पैनल का गठन किया था जिसमे श्री श्री रविशंकर श्रीराम पंचू और एमएस कलिफुल्लाह को रखा गया था।
सुप्रीम कोर्ट अयोध्या विवाद को हल करने की कोशिश में है जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर आपसी सहमति का रास्ता निकाला है और दोनों पक्षों की आपसी सहमति के लिए एक विशेष पैनल का भी गठन किया गया लेकिन इस कमेटी में दो और रिटायर्ड जजों को शामिल किए जाने को लेकर निर्मोही अखाड़ा ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है और बताया है कि मध्यस्थता के लिए अयोध्या सुरक्षित नहीं है अयोध्या आने वाले लोगों को धमकी भी मिल सकती है ऐसे में मध्यस्थता के लिए दिल्ली या अन्य किस स्थल पर किया जाए साथ ही इस पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस बैठक में सिर्फ निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड पक्षकार है ।
निर्मोही अखाड़ा के प्रवक्ता प्रभात सिंह ने बताया कि राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में सिर्फ निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड के साथ वार्ता किया जाए क्योंकि यही दो पक्ष इस विवाद के मुख्य पक्षकार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो