script2 वर्ष के बाद फिर श्री कृष्ण जन्माष्टमी में शामिल होंगे महंत नृत्य गोपाल दास, विशेष सुरक्षा के साथ मथुरा लिए रवाना | Nritya Gopal Das will participate in event of Shri Krishna Janmashtami | Patrika News

2 वर्ष के बाद फिर श्री कृष्ण जन्माष्टमी में शामिल होंगे महंत नृत्य गोपाल दास, विशेष सुरक्षा के साथ मथुरा लिए रवाना

locationअयोध्याPublished: Aug 16, 2022 10:26:11 pm

Submitted by:

Satya Prakash

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के भी अध्यक्ष है महंत गोपाल दास, 19 अगस्त को आयोजित जन्माष्टमी के आयोजन में होंगे शामिल

2 वर्ष के बाद फिर श्री कृष्ण जन्माष्टमी में शामिल होंगे महंत नृत्य गोपाल दास, विशेष सुरक्षा के साथ मथुरा लिए रवाना

2 वर्ष के बाद फिर श्री कृष्ण जन्माष्टमी में शामिल होंगे महंत नृत्य गोपाल दास, विशेष सुरक्षा के साथ मथुरा लिए रवाना

अयोध्या. श्री राम जन्मभूमि श्री क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास 2 वर्ष के बाद एक बार फिर 19 अगस्त को आयोजित श्री कृष्ण जन्मभूमि पर जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान उनके साथ डॉक्टरों की एक टीम भी है जो लगातार उनके स्वास्थ्य की देख भाल भी करेंगे।
मथुरा में जन्माष्टमी मनाएंगे महंत नृत्य गोपाल दास

राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के भी अध्यक्ष हैं। 2 वर्ष पूर्व 2020 में कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना से ग्रसित होने के बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था। 2 वर्ष से लगातार चल रहे इलाज के बाद उनका स्वास्थ्य ठीक हुआ। तो एक बार फिर कृष्ण जन्मभूमि पर जन्माष्टमी मनाने के लिए रवाना हुए हैं। लेकिन इस दौरान डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखेंगे डॉक्टरों ने भीड़-भाड़ से दूर रहने की भी सलाह दी है।
विशेष सुरक्षा के बीच कार्यक्रम में होंगे शामिल

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी व महंत नृत्य गोपाल दास के सलाहकार शरद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास की स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर लाखों भक्त चिंतित रहते हैं यही कारण है कि डॉक्टरों का एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर परीक्षण कर रहे है। आज देर शाम मथुरा के लिए रवाना हुए हैं जहां पर भी उन्हें सभी प्रकार के सतर्कता बरसते हुए ही किसी आयोजन में शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो