script

जानिए निराश्रित बंदी महिलाओं के साथ क्या करेगी सरकार

locationअयोध्याPublished: Jan 17, 2019 11:07:00 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या में नारी संरक्षण गृह के 11 महिलाओं को पुनर्वासित करने के बनाई गई योजना

ayodhya

अयोध्या में नारी संरक्षण गृह के 11 महिलाओं को पुनर्वासित करने के बनाई गई योजना

अयोध्या : प्रदेश के नारी संरक्षण ग्रहों में सजा काट रही महिलाओं को पुनर्वासित किये जाने को लेकर शासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है यह निर्देश उच्च न्यायालय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को दिए हैं, जिसके क्रम में आज सुलतानपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चार सदस्यीय दल ने अयोध्या स्थित नारी संरक्षण ग्रह का निरीक्षण किया और 11 निराश्रित महिलाओं को उनके परिवार से मिलाने और यदि परिवार से नहीं मिल पाते, तो उन्हें पुनर्वासित करने की योजना बनाई गई हैं.

अयोध्या में सप्तसागर के पास स्थित नारी संरक्षण गृह में आसपास के 11 जनपदों की सजायाफ्ता या सजा पूरी करने के बाद निराश्रित होकर महिलाए व कई युवतियां जीवन यापन कर रही हैं इन युवतियों व महिलाओं के भविष्य को देखते हुए प्रदेश नारी संरक्षण गृह को उच्च न्यायालय ने साफ निर्देश दिए हैं कि निराश्रित हो चुकी महिलाओं को उनके परिवारों से मिलाया जाए और ऐसा ना होने पर उन्हें पुनर्वासित किया जाए.जिसको लेकर आज अयोध्या में सुलतानपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के निर्देशन में 11 बंदी महिलाओं को पुनर्वासित करने जा रही हैं लेकिन आज नारी संरक्षण गृह की महिलाएं जो निराश्रित हो चुकी है, अपने परिवार की उपेक्षा से उपजी अपना दर्द बयां करते करते रो पड़ती है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि विभिन्न शासकीय संस्थाओं व अर्ध शासकीय संस्थाओं के सहयोग से इन महिलाओं को न्याय दिलाना ही हमारा प्रयास हैं और इन बंदियों को बेहतर सुविधा दिलाना और अछे संसथान में विस्थापित करना हैं लेकिन पहला प्रयास हैं कि यह महिलाए व युवातियाँ अपने घर जाए लेकिन यदि अपने घर जाने सक्षम नहीं होती हैं तो फिर शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के तहत चल रहे विभिन्न संस्थाएं हैं वहीं पर रखा जाएगा. लेकिन इनके भविष्य को लेकर जैसे शिक्षा व विवाह के लिए अभी कोई आदेश नहीं उपलब्ध हैं.

ट्रेंडिंग वीडियो